/newsnation/media/media_files/2025/06/17/FpMNPrhq0oTiS1nVjtM6.jpg)
representational image Photograph: (social)
Mumbai: उत्तर मुंबई के हजारों झुग्गीवासियों को हाल ही में नए पुनर्विकसित फ्लैट्स में स्थानांतरित किया गया है. यहां के सांसद व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र सरकार, स्थानीय विधायकों, बीएमसी और एसआरए की ओर से दिए गए इन नए घरों में शौचालय, रसोई और स्वच्छ पानी जैसी सुविधाएं दी गई हैं, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को बहुत राहत मिली है.
अटके प्रोजेक्ट्स को मिली गति
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ वर्षों से कई झुग्गी पुनर्विकास प्रोजेक्ट्स अटके पड़े थे, जिसके बाद अब दोबारा इनमें तेजी काम किया जा रहा है. हाल ही में जय संतोषी मां हाउसिंग सोसायटी (कांदिवली पश्चिम) में 150 परिवारों को नए मकान मिले हैं. लक्ष्मी कृपा एसआरए प्रोजेक्ट (बाबरेकर नाका) में 270, शिवशक्ति (कांदिवली गांव) में 40 और जनकल्याण नगर, दहिसर (पूर्व) में अक्टूबर 2024 तक 1000 से अधिक घर बांटे जा चुके हैं. मालाड में भी लगभग 300 आवास वितरित किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Mumbai News: चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर दुकान में आग, मौके पर पहुंचा दमकल विभाग
पात्र परिवारों को मिल रहा किराया
इसके अलावा लंबे समय से अटका देविपाड़ा प्रोजेक्ट अब फिर से शुरू हो गया है. पात्र परिवारों को किराया मुआवजा भी मिल रहा है और प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही है. झुग्गीवासियों को अब पारदर्शी प्रक्रिया के तहत डेवलपर चुनने या स्वयं पुनर्विकास का अधिकार भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: यवतमाल क्राइम ब्रांच का एक्शन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कॉन्ट्रैक्ट किलर गिरफ्तार, पूछताछ शुरू
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'यह केवल घर नहीं हैं, यह सम्मानजनक जीवन की ओर एक कदम है. उत्तर मुंबई को झुग्गी मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य है और अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: यूरोप में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, दो महिलाएं गिरफ्तार, लाखों की लगाई चपत
यह भी पढ़ें: Maharashtra: अपनी गर्लफ्रेंड की जलती चिता पर कूदने लगा बॉयफ्रेंड, महाराष्ट्र से सामने आई घटना