/newsnation/media/media_files/2025/02/22/QJqq7pT04fdgtMow7qDS.jpg)
File Photo
महाराष्ट्र के नागपुर में नशे में धुत एक आदमी अपने प्रेमिका की चिता में कूदने की जिद कर रहा था. दरअसल, उसकी प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली थी. युवती का जब अंतिम संस्कार हो रहा था, तभी उसका प्रेमी मौके पर पहुंचा और जलती चिता में कूदने लगा. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. प्रेमी युवक नशे में धुत था.
ये है पूरा मामला
न्यू कांपटी पुलिस थाने के अफसर ने बताया कि मामला शाम चार बजे का है. कन्हान नदी के किनारे स्थित शांति घाट पर युवती का अंतिम संस्कार हुआ था. वह 19 साल की थी. इस दौरान अनुराग राजेंद्र मेश्राम (27) मौके पर पहुंचा. वह एकदम नशे में था. उसने अपनी प्रेमिका की जलती हुई चिता में कूदने की कोशिश की. हालांकि, अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने चिता में गिरने से उसे रोक लिया. लोगों ने इसके बाद अनुराग की जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लड़की ने प्रेम संबंध के कारण डिप्रेशन में आकर अपनी जान दे दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब अंतिम संस्कार किया जा रहा था. तभी एक युवक वहां आया और चिता में कूदने की कोशिश करने लगा. वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ा और उसे समझाने की कोशिश की. वह समझ ही नहीं रहा था. इसलिए लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में उसका इलाज हो रहा है. पुलिस का कहना है कि जब युवक इलाज से फ्री हो जाएगा, फिर उसके बयान के आधार पर मारपीट का केस दर्ज किया जाएगा.