Mumbai News: चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर दुकान में आग, मौके पर पहुंचा दमकल विभाग

Mumbai News: बताया जा रहा है कि घटना के वक्त ट्रेन संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा. स्टेशन पर स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया और यात्रियों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी रही.

Mumbai News: बताया जा रहा है कि घटना के वक्त ट्रेन संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा. स्टेशन पर स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया और यात्रियों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी रही.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mumbai Fire News

representational image Photograph: (social)

Mumbai News: मुंबई के व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक चर्चगेट स्टेशन पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब स्टेशन परिसर की एक दुकान में अचानक आग लग गई. यह घटना दोपहर के समय की है, जब स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही सामान्य रूप से चल रही थी. आग लगते ही पूरे परिसर में धुआं फैल गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

ये है पूरा मामला

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, आग लगते ही स्टेशन पर मौजूद स्टाफ ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर कुछ ही समय में पहुंच गईं और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को करीब एक घंटे का समय लगा. दमकल कर्मियों ने सतर्कता के साथ कार्रवाई करते हुए आग को अन्य दुकानों या स्टेशन की संरचना तक फैलने से पहले ही काबू कर लिया.

इसलिए हुआ था हादसा

प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. हालांकि, रेलवे और दमकल विभाग की टीमें इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं. स्टेशन प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र दुकान के आस-पास का इलाका खाली करवा लिया था, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.

ट्रेन संचालन पर नहीं पड़ा कोई असर

बता दें कि घटना के दौरान ट्रेन संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा. स्टेशन पर स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया और यात्रियों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी रही. किसी के घायल होने या किसी बड़ी क्षति की कोई खबर नहीं है, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

उठाए जाएंगे जरूरी कदम

रेलवे प्रशासन और फायर ब्रिगेड की तत्परता की वजह से इस घटना को जल्द नियंत्रित कर लिया गया, नहीं तो एक बड़ा नुकसान हो सकता था. फिलहाल स्टेशन की दुकान में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जा रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Mumbai Crime News: महिला की हत्या का चश्मदीद बना ऑटो चालक, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई सजा

Maharashtra News in hindi Mumbai Fire Breakout Mumbai Fire mumbai fire break out
Advertisment