Maharashtra: यवतमाल क्राइम ब्रांच का एक्शन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कॉन्ट्रैक्ट किलर गिरफ्तार, पूछताछ शुरू

Yavatmal News: यह अपराधी एक हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था. यवतमाल क्राइम ब्रांच की टीम ने विशेष कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Yavatmal News: यह अपराधी एक हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था. यवतमाल क्राइम ब्रांच की टीम ने विशेष कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया.

Yavatmal: महाराष्ट्र पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को राजस्थान के बाड़मेर से गिरफ्तार किया गया है. यह अपराधी एक हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था. यवतमाल क्राइम ब्रांच की टीम ने विशेष कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया.

Advertisment

क्या कहते हैं पुलिस सूत्र

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी एक सुपारी किलर है जो लॉरेंस गैंग के लिए काम करता था. राजस्थान के बाड़मेर में हुई एक हत्या के बाद से वह फरार था और लगातार अपनी पहचान छुपाकर अलग-अलग राज्यों में छिपता फिर रहा था. यवतमाल क्राइम ब्रांच को उसकी लोकेशन की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद टीम ने बाड़मेर में दबिश देकर उसे धर दबोचा.

इस गिरफ्तारी के साथ ही लॉरेंस गैंग के नेटवर्क पर पुलिस ने एक और सख्त चोट की है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी कई संगीन मामलों में शामिल रहा है और देश के अलग-अलग हिस्सों में गैंग के इशारे पर वारदातों को अंजाम दे चुका है.

यवतमाल लाया गया आरोपी

क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को यवतमाल लाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उससे लॉरेंस गैंग के नेटवर्क, अन्य शूटरों की जानकारी और भविष्य में की जाने वाली आपराधिक गतिविधियों की योजना के बारे में भी अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.

इस गिरफ्तारी के बाद से स्थानीय और राज्य स्तर पर पुलिस सतर्क हो गई है. लॉरेंस गैंग देश भर में अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए बदनाम है और इसके कई सदस्य पहले भी अलग-अलग राज्यों में गिरफ्तार हो चुके हैं.

आम लोगों से सतर्क रहने की अपील

पुलिस ने आरोपी की तस्वीरें भी जारी की हैं, जिससे आम लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है. यवतमाल पुलिस की इस कार्रवाई की हर ओर सराहना हो रही है और माना जा रहा है कि यह लॉरेंस गैंग के नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही पुलिस इस केस में और खुलासे कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi के लिए लेडी डॉन पहुंची जेल, पहले भी कर चुकी है कांड

यह भी पढ़ें: Maharashtra Crime: पुलिया के नीचे नग्न अवस्था में मिली युवती की लाश, हत्या और दुष्कर्म की आशंका

MAHARASHTRA NEWS Lawrence Bishnoi Maharashtra News in hindi Lawrence Bishnoi gang Gangster Lawrence Bishnoi Yavatmal state news state News in Hindi Lawrence Bishnoi Community
Advertisment