Lawrence Bishnoi के लिए लेडी डॉन पहुंची जेल, पहले भी कर चुकी है कांड

Ajmer Lady Don: अजमेर की लेडी डॉन को लॉरेंस की फोटो और हथियारों के साथ रील बनाना भारी पड़ गया है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
ajmer lady don

लेडी डॉन पहुंची जेल

Ajmer Lady Don: राजस्थान के अजमेर से पुलिस ने लेडी डॉन को गिरफ्तार किया है. लेडी डॉन को ना तो पुलिस का डर है और ना ही किसी और का. देश-दुनिया में फेमस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हर तरफ चर्चा हो रही है. कई नेताओं को लॉरेंस के नाम से धमकी भी दी जा चुकी है. 

Advertisment

अजमेर की लेडी डॉन गिरफ्तार

इस बीच अजमेर की एक लेडी डॉन ने ना सिर्फ लॉरेंस की फोटो के साथ ना सिर्फ रील बनाकर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, बल्कि उसने अपनी इंस्टा स्टोरी में हथियार की फोटो भी पोस्ट की है. जैसे ही सिविल लाइंस थाना पुलिस को इसकी जानकारी मिली, वह तुरंत लेडी डॉन के घर पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- होने वाली थी इस नेता की शादी, अचानक पहुंच गई गर्लफ्रेंड, रेप के आरोप में दर्ज हुआ मामला

लॉरेंस की फोटो के साथ बनाया Reels

बता दें कि घटना अजमेर के सिविल लाइंस थाना पुलिस की बताई जा रही है. 19 वर्षीय बालपुर निवासी शिवानी सैनी ने इंस्टाग्राम पर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो से रील बनाया और फिर हथियारों की फोटो के साथ उसे अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया सेल की टीम की नजर जैसे ही इस पोस्ट पर पड़ी, उन्होंने इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखा. इस प्रोफाइल पर शिवानी ने खुद का नाम लेडी डॉन रखा है. हथियारों के साथ रील शेयर करने को लेकर शिवानी को पुलिस अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई. 

पहले भी खा चुकी है जेल की हवा

यह पहली बार नहीं है, जब शिवानी को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले भी उन्हें पिस्टल लेकर वीडियो बनाने को लेकर गिरफ्तार किया गया था. यह महज 10 महीने पहले की ही घटना बताई जा रही है. इस घटना के बाद भी शिवानी ने सबक नहीं लिया और दोबारा से उसने हथियारों के साथ रील बनाया है. अब शिवानी लॉरेंस की जबरा फैन है या फिर सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए वह इस तरह की हरकतें कर रही है, यह तो पुलिस पूछताछ में ही पता चल पाएगा. इन दिनों लोग फेमस होने के लिए अजीबोगरीब हरकतें करते नजर आ जाते हैं. 

ajmer Lady don Gangster Lawrence Bishnoi Trending latest rajasthan news in hindi Viral Video Rajasthan News
      
Advertisment