Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बालाघाट से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां भाजपा नेता भूपेंद्र सोहागपुरे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता की सगाई का कार्यक्रम चल रहा था कि इस बीच उनकी गर्लफ्रेंड आ पहुंची और फिर कार्यक्रम में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ.
भाजपा नेता पर गर्लफ्रेंड ने लगाए गंभीर आरोप
इतना ही नहीं गर्लफ्रेंड ने तुरंत पुलिस को कॉल कर दिया और शादी का झांसा देकर सालों तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप भी लगाया. गर्लफ्रेंड के आरोपों के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, कल होने वाली भाजपा नेता की शादी टाल दी गई है.
2008 से लड़की के संपर्क में भाजपा नेता
पूरे मामले में पीड़िता का कहना है कि 2008 से वह भूपेंद्र के संपर्क में है. 2008 में जब वह एक निजी बीएड कॉलेज में पढ़ रही थी, उसी वक्त भूपेंद्र से उसकी जान पहचान हुई थी. भूपेंद्र और वह साथ में ही पढ़ते थे. उसी दौरान भूपेंद्र ने मुझे प्रपोज किया था, लेकिन मैंने 3-4 साल तक इसे स्वीकार नहीं किया.
यह भी पढ़ें- 'मम्मी बहुत दर्द हो रहा है', मां से बोली 14 साल की नाबालिग, फिर जो हुआ उसने सभी को हिला कर रख दिया
2012 से कर रहे थे डेट
2012 में मैंने भूपेंद्र का प्रपोजल स्वीकार किया, उसने मुझसे शादी का वादा किया. 2013 से मैं और भूपेंद्र साथ हैं. इस बीच लड़की की सरकारी टीचर की नौकरी लग गई. 2020 में मेरा ट्रांसफर हो गया. जिसके बाद मैं किराए के मकान में वहां रहती थी.
शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध
वहां भी भूपेंद्र आता-जाता रहता था. हमारे बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने, लेकिन जब भी मैं भूपेंद्र को शादी के लिए कहती थी, वह इसे टालने लग गया. मुझे लगता था कि वह शादी के लिए मान जाएगा. इस बीच उसने घरवालों को मनाने की बात कही, लेकिन मुझे पता चला कि वह शादी करने जा रहा है. जब मैं उसके घर पहुंची तो वहां शादी की रस्में चल रही थी.
भाजयुमो जिलाध्यक्ष की जा सकती है पद
जिसके बाद मैंने पुलिस से मदद मांगी. अब इन आरोपों के बाद भाजयुमो जिलाध्यक्ष का पद भूपेंद्र से वापस लिया जा सकता है. फिलहाल, लड़की के आरोपों को दर्ज कर पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट चुकी है.