'मम्मी बहुत दर्द हो रहा है', मां से बोली 14 साल की नाबालिग, फिर जो हुआ उसने सभी को हिला कर रख दिया

Teen Give Birth baby on Road: मुरैना से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हिला कर रख दिया. यहां 17-18 नवंबर की रात एक नाबालिग किशोरी ने बच्ची को जन्म दिया. नाबालिग पेट दर्द की शिकायत लेकर इलाज के लिए निजी अस्पताल आई थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
morena minor giver birth to baby

मध्य प्रदेश में मुरैना से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हिला कर रख दिया. यहां 17-18 नवंबर की रात एक नाबालिग किशोरी ने बच्ची को जन्म दिया. नाबालिग पेट दर्द की शिकायत लेकर इलाज के लिए निजी अस्पताल आई थी. लेकिन, हॉस्पिटल स्टाफ ने उसे भर्ती नहीं किया. 

Advertisment

इसके बाद जब परिजन उसे जिला अस्पताल ले जाने लगे तो उसने रास्ते में एक बच्ची को जन्म दे दिया. इस घटना के बाद बवाल मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम आनन-फानन में अस्पताल पहुंची. पुलिस ने नाबालिग किशोरी के बयान ले लिए हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, यहां 14-15 साल की नाबालिग किशोरी के अचानक पेट में दर्द उठा. उसने मां से इसकी शिकायत की. उसके बाद परिजन बेटी को लेकर आनन-फानन में जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने बेटी को निजी अस्पताल में भर्ती करने की कोशिश की. लेकिन, निजी अस्पताल के स्टाफ ने उन्हें यह कहकर लौटा दिया कि उनके पास भर्ती करने की सुविधा नहीं है. ये सुनने के बाद परिजन बेटी को जिला अस्पताल ले जाने लगे. लेकिन, बच्ची का दर्द और बढ़ गया.

युवती के बयान पर एक्शन

इसके बाद परिजन बेटी को लेकर कुछ दूर ही चले थे कि बच्ची जोर-जोर से चीखने लगी. इस दर्द के बीच उसने बच्ची को वहीं सड़क पर जन्म दे दिया. इस घटना के बाद परिजनों के मानो पैरों तले जमीन खिसक गई. बच्ची के जन्म के बाद उन्हें पता चला कि किशोरी को आम दर्द नहीं, बल्कि, प्रसव पीड़ा हो रही थी. उसके बाद परिजनों ने मां और बेटी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. दूसरी ओर, प्रसव होने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, सिविल लाइन पुलिस अस्पताल पहुंची. उन्होंने किशोरी के बयान लिए हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

MP News mp crime MP Crime news MP Crime news in hindi Morena News Hindi Morena News
      
      
Advertisment