Maharashtra Crime: पुलिया के नीचे नग्न अवस्था में मिली युवती की लाश, हत्या और दुष्कर्म की आशंका

Maharashtra Crime: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने पाया कि युवती का शव निर्वस्त्र हालत में था और उसका सिर बुरी तरह कुचला गया था.

Maharashtra Crime: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने पाया कि युवती का शव निर्वस्त्र हालत में था और उसका सिर बुरी तरह कुचला गया था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
washim rape and murder

representational image Photograph: (social)

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के वाशिम जिले के कारंजा ग्रामीण थाना क्षेत्र में एक बेहद सनसनीखेज और दर्दनाक घटना सामने आई है. कजलेश्वर गांव के पास एक पुलिया के नीचे गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे 20 वर्षीय मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती माया कोड़ापे की लाश नग्न अवस्था में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

मौके पर पहुंची पुलिस

Advertisment

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने पाया कि युवती का शव निर्वस्त्र हालत में था और उसका सिर बुरी तरह कुचला गया था. घटनास्थल से रोटियां और सब्जी भी बरामद हुई हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि मृतका भीख मांगकर पेट भरती थी और उसी तरह भोजन इकट्ठा कर खा रही थी.

दुष्कर्म की आशंका

प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है. माया मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और कुछ दिन पहले ही वह रास्ते में भटकती हुई मिली थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस को सौंपा था. पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया था, लेकिन अब उसकी निर्मम हत्या की खबर ने सभी को झकझोर दिया है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां मृतका के परिजन और आदिवासी समाज के कई लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए. उनका कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं उठाया जाएगा. परिजनों का आरोप है कि माया के साथ दुष्कर्म कर उसकी बेरहमी से हत्या की गई है.

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

इस गंभीर मामले को लेकर वाशिम जिले के पुलिस अधीक्षक अनुज तारे ने मीडिया को जानकारी दी कि घटनास्थल से फॉरेंसिक सबूत जुटाए गए हैं और दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसपी ने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दुष्कर्म की पुष्टि की जा सकेगी. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इलाके में तनाव का माहौल है और लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

maharashtra
Advertisment