/newsnation/media/media_files/2025/08/29/vmanoj-jarange-indefinite-fast-from-today-for-maratha-reservation-2025-08-29-08-15-37.png)
Maratha Reservation
Maratha Reservation: मराठा आरक्षण के लिए सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जारंगे शुक्रवार से अनिश्चितकालीन उपवास शुरू करने वाले हैं. उनके आंदोलन के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंबई के आजाद मैदान में 1500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार शाम को आजाद मैदान का दौरा किया था और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था.
मराठा आरक्षण और महाराष्ट्र से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- गणेशोत्सव के बीच मुंबई में मराठा आरक्षण पर संग्राम, जरांगे पाटील के आंदोलन से मुंबई अलर्ट, आज़ाद मैदान में CRPF तैनात
Maratha Reservation: मनोज जरांगे की ये है मांग
जारंगे ने घोषणा की थी कि 29 अगस्त से वे दोबारा अनिश्चित भूख हड़ताल पर बैठेंगे. 26 अगस्त को वे अपने हजारों समर्थकों के साथ जालना स्थित अपने गृह गांव से निकले हैं. उनकी मांग है कि सभी मराठाओं को कुनबी के रूप में मान्यता दी जाए, जिससे सरकारी नौकरियों में आरक्षण हासिल करने के लिए मराठा पात्र हो जाएं.
Mumbai, Maharashtra: Maratha reservation supporters are gathering at Azad Maidan ahead of activist Manoj Jarange Patil's protest. Mumbai Police will deploy around 1,000 personnel for security pic.twitter.com/kKmEWrxLmJ
— IANS (@ians_india) August 28, 2025
मराठा आरक्षण और महाराष्ट्र से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Maharashtra: वसई-विरार में गिरी बिल्डिंग में अब तक 14 लोगों की मौत, एक दिन पहले चार मंजिला इमारत का हिस्सा ढह गया था
Maratha Reservation: 20 हजार प्रदर्शनकारियों के आने की संभावना, केंद्रीय बल भी तैनात
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संभावना है कि 20 हजार से अधिक प्रदर्शनकारी दक्षिण मुंबई पहुंच सकते हैं. मुंबई पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ, आरएएफ, सीआईएसएफ और एमएसएफ की भी एक-एक कंपनी को प्रदर्शन स्थल सहित उसके आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है.
Mumbai, Maharashtra: Maratha reservation supporters are arriving at Azad Maidan ahead of activist Manoj Jarange Patil's protest. CRPF personnel have been deployed at the venue pic.twitter.com/5Ik5Fl6nO1
— IANS (@ians_india) August 28, 2025
मराठा आरक्षण और महाराष्ट्र से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Lalbaugcha Raja 2025: मुंबई में गणेशोत्सव की धूम, लालबाग और गणेश गल्ली में भक्तों की भीड़, हाई अलर्ट पर पुलिस
Maratha Reservation: गणेशोत्सव के वजह से सुरक्षाबलों को खास तौर पर सतर्क रहने के लिए कहा गया
वर्तमान में मुंबई में जोरों-शोरों से गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. गणेशोत्सव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाबलों को खास तौर पर सतर्क रहने के लिए कहा गया है. अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू होने से पहले सरकार ने कहा कि वे मनोज जारंगे से बात करने के लिए तैयार हैं.
मराठा आरक्षण और महाराष्ट्र से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Maharashtra: ‘मराठाओं की मांगों पर सत्ता-विपक्ष कर रहे नजरअंदाज, चुनाव में देखेंगे’, मनोज जरांगे ने दी चेतावनी