Lalbaugcha Raja 2025: मुंबई में गणेशोत्सव की धूम, लालबाग और गणेश गल्ली में भक्तों की भीड़, हाई अलर्ट पर पुलिस

Lalbaugcha Raja 2025: मुंबई में आज से 10 दिनों तक एक अलग ही शोभा दिखाई देगी, बॉलीवुड के सितारों से लेकर, राजनीति के दिग्गज और उद्योग जगत के तमाम बड़े चेहरे बप्पा की भक्ति में सराबोर दिखाई देंगे.

Lalbaugcha Raja 2025: मुंबई में आज से 10 दिनों तक एक अलग ही शोभा दिखाई देगी, बॉलीवुड के सितारों से लेकर, राजनीति के दिग्गज और उद्योग जगत के तमाम बड़े चेहरे बप्पा की भक्ति में सराबोर दिखाई देंगे.

author-image
Pankaj R Mishra
New Update
Lalbaghcha Raja

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)

Lalbaugcha Raja 2025: महाराष्ट्र का सबसे बड़ा उत्सव गणेशोत्सव आज से पूरे देश में मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में गणेशोत्सव को राज्य उत्सव घोषित कर दिया है. गणेश उत्सव महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार तो है, लेकिन आज देश भर में गणेशोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है. मुंबई में आज से 10 दिनों तक एक अलग ही शोभा दिखाई देगी, बॉलीवुड के सितारों से लेकर, राजनीति के दिग्गज और उद्योग जगत के तमाम बड़े चेहरे बप्पा की भक्ति में सराबोर दिखाई देंगे. वहीं इस मौके को देखते हुए मुंबई पुलिस ने भी अपनी कमरकस ली है और पूरे शहर में सख्त सुरक्षा इंतजाम दिखाई दे रही है.

Advertisment

लालबाग के राजा की AI तकनीक वाली सुरक्षा

मुंबई के सबसे प्रसिद्ध लालबाग के राजा हर साल यहां आने वाले करोड़ों भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बन है. इस बार अनुमान है कि भक्तों की संख्या 1 करोड़ से भी ज़्यादा होगी. इतनी भारी भीड़ में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है. इसी को ध्यान में रखते हुए लालबागचा राजा गणेश मंडल ने मुंबई पुलिस के साथ मिलकर हाई-टेक सुरक्षा इंतजाम किए हैं. पंडाल में 260 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से लैस हैं. ये कैमरे रियल-टाइम में भीड़ की हलचल पर नज़र रखते हैं, संदिग्ध गतिविधियों और संभावित खतरों का तुरंत पता लगाते हैं और कंट्रोल रूम को अलर्ट भेजते हैं.

ड्रोन, AI और 11,000+ लगे सीसीटीवी 

गणेश उत्सव के दौरान मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. इस बार शहरभर में 17,600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें 14,430 कांस्टेबल, 2,637 सब-इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर, 51 एसीपी और 36 डीसीपी शामिल हैं. इसके अलावा, 12 कंपनियों का राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF), क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT), डॉग स्क्वाड, बम डिटेक्शन एवं डिस्पोज़ल स्क्वॉड (BDDS) टीम भी सुरक्षा में लगी है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में 11,000 से अधिक हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, साथ ही ड्रोन सर्विलांस और एआई-आधारित निगरानी भी की जाएगी. पुलिस बल की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, ताकि लाखों भक्त सुरक्षित और निश्चिंत होकर गणपति बप्पा के दर्शन कर सकें.

यह भी पढ़ें:  गणेशोत्सव 2025 : मुंबई पुलिस ने कसी कमर, ड्रोन से लेकर स्पेशल फोर्स तक तैनात

यह भी पढ़ें: Maharashtra: गणेशोत्सव पर कोकणवासियों को तोहफा, जल्द शुरू होगी मुंबई-विजयदुर्ग रो-रो सेवा

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi mumbai ganesh chaturthi Lalbaugcha Raja state news state News in Hindi lalbaugcha raja in mumbai
Advertisment