Maharashtra: गणेशोत्सव पर कोकणवासियों को तोहफा, जल्द शुरू होगी मुंबई-विजयदुर्ग रो-रो सेवा

महाराष्ट्र सरकार अनंत चतुर्दशी (6 सितंबर 2025) से पहले इस सेवा को शुरू करने की पूरी तैयारी कर रही है, रो-रो फेरी सेवा के शुरू होने के बाद ये सफर मात्र 6 घंटे में तय होगा

महाराष्ट्र सरकार अनंत चतुर्दशी (6 सितंबर 2025) से पहले इस सेवा को शुरू करने की पूरी तैयारी कर रही है, रो-रो फेरी सेवा के शुरू होने के बाद ये सफर मात्र 6 घंटे में तय होगा

author-image
Pankaj R Mishra
New Update
ro ro service

ro ro service Photograph: (social media)

महाराष्ट्र सरकार ने कोंकणवासियों को इस साल गणेशोत्सव पर एक बड़ा तोहफा दिया है. कोंकणवासियों के लिए इस साल गणेश उत्सव बेहद खास होने वाला है क्योंकि कोंकण के लोगों को जिस मुंबई-विजयदुर्ग रो-रो सेवा के शुरू होने का इंतजार था वो जल्द शुरू होने जा रहा है. इस बात का ऐलान खुद मत्स्य पालन एवं बंदरगाह  विकास मंत्री नितेश राणे ने किया है. महाराष्ट्र सरकार अनंत चतुर्दशी (6 सितंबर 2025) से पहले इस सेवा को शुरू करने की पूरी तैयारी कर रही है.

कोंकणवासियों के लिए बड़ी राहत

Advertisment

हर साल गणेशोत्सव के दौरान लाखों लोग मुंबई से कोंकण की ओर अपने गांव गणेश उत्सव मनाने जाते हैं. अभी तक यह सफर ट्रेन या सड़क मार्ग से किया जाता था, इसमें करीब 13-14 घंटे लग जाते हैं. समुंदर के रास्ते इस नई रो-रो फेरी सेवा के शुरू होने के बाद ये सफर मात्र 6 घंटे में तय होगा. “M2M प्रिंसेस” ये एशिया की सबसे तेज़ रो-रो (Roll-on Roll-off) जहाज है. इसके लांच होने के बाद मुंबई से जयगढ़ और विजयदुर्ग   अब सीधे जुड़ गए हैं. इस हाई-स्पीड रो-रो सेवा के शुरू होने से गणेशोत्सव मनाकर मुंबई लौटने वालों के लिए घर वापसी को बेहद आसान और तेज विकल्प होगा. वहीं कोंकण घूमने जा रहे पर्यटकों के लिए ये सब से खूबसूरत और आरामदायक अनुभव होगा. यह सेवा न केवल समय बचाएगी बल्कि मुंबई और कोंकण के बीच कनेक्टिविटी  का नया अध्याय भी लिखेगी.

एशिया की सबसे तेज रो-रो फेरी की क्या है खासियत ? 

अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस “M2M प्रिंसेस” को नवीनतम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार डिजाइन किया गया है. इससे यात्रा अधिक सुरक्षित और तेज होने वाली है. इस जहाज में कार, बाइक, बस और छोटे ट्रक तक आसानी से लोड हो सकेंगे. वहीं यात्रियों के लिए अलग और आरामदायक केबिन उपलब्ध होंगे. जहाज में आधुनिक नेविगेशन सिस्टम, इमरजेंसी रेस्क्यू उपकरण और फायर-सेफ्टी फीचर्स लगाए गए हैं. जहाज पर एयर-कंडीशंड लाउंज, ऑनबोर्ड कैफेटेरिया, बच्चों के लिए प्ले एरिया और आरामदायक सीटिंग की सुविधा दी गई है. 

रूट, टिकट और बुकिंग की पूरी जानकारी

यह रो-रो सेवा मुंबई के भाऊचा धक्का टर्मिनल से शुरू होकर जयगढ़ पोर्ट और फिर विजयदुर्ग पोर्ट तक चलेगी. यात्रा के लिए टिकट बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जा सकेगी. विंडो बुकिंग के लिए भाऊचा धक्का टर्मिनल पर काउंटर भी खोले जाएंगे. ऐसा माना जा रहा है इस सेवा के लिए मिनिमम किराया 800 –1200 रुपये प्रति यात्री होगा. वहीं प्रीमियम क्लास 1500-2000 रुपये हो सकते हैं. वहीं जहाज़ से बाइक ले जाने का किराया 500-700 रुपये तो कार के लिए 2500 से 5000 तक चुकाने पड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:  Jammu Rains: माता वैष्णो देवी मार्ग पर बड़ा हादसा, अर्धकुवारी में लैंडस्लाइड, अब तक पांच लोगों की मौत

bhagwan ganesh maharashtra
Advertisment