/newsnation/media/media_files/2025/05/19/jhOs0Fl9ltKSXEKCo3l3.jpg)
Road Accident mumbai goa highway Photograph: (IANS)
Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. मुंबई-गोवा हाईवे पर स्थित जगबूदी नदी में एक तेज रफ्तार कार के गिरने से उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया.
ऐसे हुआ हादसा
शुरुआती जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी लोग मुंबई से देवरुख की ओर जा रहे थे. रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में गिर गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल ड्राइवर को नदी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Ratnagiri, Maharashtra: An accident occurred on the Mumbai-Goa Highway when a car plunged into the Jagbudi River. Five passengers lost their lives, while the driver sustained serious injuries. All the occupants were traveling from Mumbai to Devrukh pic.twitter.com/kty9tEnNM6
— IANS (@ians_india) May 19, 2025
यह भी पढ़ें: Maharashtra Accident: तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक सवार भाई-बहन को मारी टक्कर, आधा किलोमीटर तक घसीटा, दोनों की मौत
28 अप्रैल को चार लोगों की गई थी जान
बता दें कि महाराष्ट्र में हाल के दिनों में सड़क हादसों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. इससे पहले 28 अप्रैल को भंडारा जिले के बेला गांव के पास मुंबई-कोलकाता हाईवे पर एक बोलेरो और तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: UP Road Accident: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, चालक सहित 6 की मौत
18 अप्रैल को मुंबई के चेंबूर में बीएमसी का कचरा ट्रक पलटने से एक मजदूर की जान गई थी और दो लोग घायल हुए थे. वहीं, 15 अप्रैल को बुलढाणा जिले के खामगांव-नांदुरा हाईवे पर एमपी परिवहन निगम की बस और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हुई थी और 20 लोग घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Road Accident: हार्वेस्टर से टकराई बाइक, कटकर अलग हुए अंग, 3 की दर्दनाक मौत
यह भी पढ़ें: Punjab Road Accident: फिरोजपुर में कैंटर और कार की जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के चार सदस्यों की गई जान, 3 घायल