/newsnation/media/media_files/2025/05/18/h40tBWBLepK7rqgt2kWM.jpg)
representational image Photograph: (social)
Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में शनिवार को दर्दनाक हो गया जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पूरा मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिशन चौक-पिहरीद मुख्य मार्ग का बताया जा रहा है. यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार हार्वेस्टर से एक बाइक टकरा गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार युवकों के शरीर के अंग कटकर अलग हो गए और घटनास्थल पर ही तीनों की जान चली गई.
ऐसे हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धान की कटाई के बाद हार्वेस्टर में लगे भारी कटर को नहीं हटाया गया था और वह भारी वाहन रिहायशी इलाके से गुजर रहा था. उसी दौरान मिशन चौक से पिहरीद की ओर जा रहे तीन युवक बाइक से हार्वेस्टर की चपेट में आ गए. मृतकों में दो युवकों की पहचान नागेश्वर पिता दाऊलाल और शेर सिंह पिता परदेशी के रूप में हुई है, जो कि ग्राम सतगढ़ के निवासी थे. तीसरे युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है और पुलिस की ओर से उसकी शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है.
प्रदर्शन पर उतरे आक्रोशित ग्रामीण
हादसे के बाद घटनास्थल पर माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने मिशन चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने लापरवाही बरती और हादसे के बाद शवों को अस्पताल ले जाने की बजाय सीधे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिससे जनाक्रोश और बढ़ गया.
जांच में जुटी पुलिस
इस प्रदर्शन के कारण छपोरा, जैजैपुर और सक्ती को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गए. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए मालखरौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर मार्ग खाली कराया गया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हार्वेस्टर चालक की तलाश की जा रही है. ग्रामीणों की मांगों पर प्रशासन जल्द निर्णय लेने की बात कह रहा है. इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है.
यह भी पढ़ें: Punjab Road Accident: फिरोजपुर में कैंटर और कार की जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के चार सदस्यों की गई जान, 3 घायल