UP Road Accident: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, चालक सहित 6 की मौत

Hardoi Road Accident: हरदोई में गुरुवार को एक ट्रक और ऑटो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके चलते मौके पर चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है इस हादसे में चालक सहित 6 लोगों की जान चली गई.

Hardoi Road Accident: हरदोई में गुरुवार को एक ट्रक और ऑटो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके चलते मौके पर चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है इस हादसे में चालक सहित 6 लोगों की जान चली गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Hardoi auto and truck colloided

Hardoi auto and truck colloided Photograph: (Social)

Hardoi Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर हरदलमऊ गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और सीएनजी ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस भीषण दुर्घटना में ऑटो पलट गया, जिससे ऑटो चालक सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisment

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए संडीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

ये है मृतकों की पहचान

मृतकों में ऑटो चालक रंजीत (निवासी ग्राम औरामऊ, कासिमपुर), अरविंद (ग्राम मल्हनखेड़ा), अंकित (ग्राम बहदिन, कछौना) और फूलजहां (बेहटा मुजावर, उन्नाव) शामिल हैं. बाकी दो मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.

इसलिए हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, रंजीत अपने ऑटो में सवारियां लेकर कासिमपुर से संडीला जा रहे थे. ऑटो में कुल 10 सवारियां थीं. हरदलमऊ गांव के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक अचानक सामने आ गया, जिससे ऑटो चालक संतुलन खो बैठा और आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया और कई लोग उसमें दब गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां थीं और उसकी रफ्तार भी अधिक थी. इसी वजह से हादसा और गंभीर हो गया.

ट्रक चालक फरार

सीओ संडीला सत्येंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि घटना की जांच की जा रही है और ट्रक चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. मृतकों के परिवारों को सूचना दे दी गई है. दो शवों की शिनाख्त बाकी है, जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें: UP Road Accident: बस्ती में दिखा रफ्तार का कहर, तेजी से आ रही डबल डेकर बस की ट्रक से टक्कर, दो की मौत

यह भी पढ़ें: Hardoi Accident: सुबह-सुबह हरदोई में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और बस की टक्कर में 5 लोगों की मौत

UP News Uttar Pradesh UP Road Accident UP Road Accident News UP Accident news Hardoi News state news Hardoi accident state News in Hindi
      
Advertisment