Hardoi Accident: सुबह-सुबह हरदोई में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और बस की टक्कर में 5 लोगों की मौत

Hardoi Accident: यूपी के हरदोई से बोलेरो और बस के बीच सुबह-सुबह भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, 4 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

Hardoi Accident: यूपी के हरदोई से बोलेरो और बस के बीच सुबह-सुबह भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, 4 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
hardoi accident

सुबह-सुबह हरदोई में भीषण सड़क हादसा

Hardoi Accident: उत्तर प्रदेश में ठंड के आगमन के साथ ही सुबह-सुबह और रात में घने कोहरे नजर आ रहे हैं. इस कोहरे की वजह से सड़क हादसों में भी तेजी देखी जा रही है. एक बार फिर हरदोई से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है, जहां सुबह-सुबह बोलेरो और बस के बीच में टक्कर हो गई. 

Advertisment

हरदोई में बस और बोलेरो में भीषण टक्कर

इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और चार लोगों को घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. सभी घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है. हालांकि सभी घायलों की स्थिति समान्य बताई जा रही है.

हादसे में पांच लोगों की मौत

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अहले सुबह करीब 3 बजे एक बोलेरो शादी से लौट रही थी. बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी और इस बीच गाड़ी अनियंत्रित हो गई और उसने बारातियों से भरे एक बस में टक्कर मार दी. इस घटना में बस सवार एक भी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन बोलेरो में सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- UP Weather: ठंड से कांप जाएगा उत्तर प्रदेश, 5 दिनों की बारिश और 2 दिनों के कोहरे का अलर्ट जारी

शादी से लौट रहे थे लोग

वहीं, बोलेरो में सवार अन्य चार लोगों को भी चोट आई. मृतकों में चार महिलाएं और 1 पुरुष शामिल है. घटना के तुरंत बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है कि आखिर यह हादसा किस वजह से हुआ. सभी मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया गया है.

सीएम योगी ने संवेदना व्यक्त की

घटना पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. जांच शुरू हो चुकी है और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. वहीं, घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक प्रकट किया है और मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त किया. साथ ही घायलों को उचित चिकित्सा सेवा प्रदान कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिया है.

UP News Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश today uttar pradesh news Uttar Pradesh news hindi Hardoi accident
      
Advertisment