Maharashtra Accident: तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक सवार भाई-बहन को मारी टक्कर, आधा किलोमीटर तक घसीटा, दोनों की मौत

Dharashiv Road Accident: महाराष्ट्र के धाराशिव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बाइक सवार भाई-बहन को बेकाबू आयशर टेंपो ने टक्कर मार दी और बाइक समेत उन्हें आधा किलोमीटर घसीटा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
eicher tempo hits bike

representational image Photograph: (news nation)

Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के धाराशिव जिले से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाला सड़क हादसा सामने आया है. यह हादसा उमरगा तहसील के पास बायपास रोड पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार आयशर टेंपो ने बाइक सवार भाई-बहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो ने दोनों को बाइक समेत करीब आधा किलोमीटर तक घसीटा, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisment

कैसे हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों किसी काम से बाइक पर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक बेकाबू आयशर टेंपो ने उन्हें रौंद दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो की रफ्तार काफी तेज थी और चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा था. टक्कर के बाद टेंपो रुका नहीं, बल्कि बाइक सवारों को सड़क पर घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया. हादसा इतना भयावह था कि दोनों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए. कुछ स्थानीय लोगों ने इस हादसे का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के दिलों को झकझोर रहा है.

ये है मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले दोनों भाई-बहन की पहचान कोलसूर (गुंजोटी) गांव निवासी शिवप्पा माली और उनकी बहन अनिता माली के रूप में हुई है. वहीं सूचना मिलते ही उमरगा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.

स्थानीय लोगों आक्रोश

फिलहाल, आयशर टेंपो को जब्त कर लिया गया है और चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हालांकि, आरोपी चालक फरार है और उसकी तलाश में पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इस दर्दनाक हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि बायपास रोड पर बड़े वाहनों की रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है और प्रशासन को जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Road Accident: लातूर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत

यह भी पढ़ें: Maharashtra Accident: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, रोड एक्सीडेंट में 5 की मौत और 14 घायल

Road Accident Maharashtra Road Accident News Maharashtra road accident MAHARASHTRA NEWS state news state News in Hindi
      
Advertisment