Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के धाराशिव जिले से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाला सड़क हादसा सामने आया है. यह हादसा उमरगा तहसील के पास बायपास रोड पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार आयशर टेंपो ने बाइक सवार भाई-बहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो ने दोनों को बाइक समेत करीब आधा किलोमीटर तक घसीटा, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
कैसे हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों किसी काम से बाइक पर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक बेकाबू आयशर टेंपो ने उन्हें रौंद दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो की रफ्तार काफी तेज थी और चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा था. टक्कर के बाद टेंपो रुका नहीं, बल्कि बाइक सवारों को सड़क पर घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया. हादसा इतना भयावह था कि दोनों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए. कुछ स्थानीय लोगों ने इस हादसे का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के दिलों को झकझोर रहा है.
ये है मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले दोनों भाई-बहन की पहचान कोलसूर (गुंजोटी) गांव निवासी शिवप्पा माली और उनकी बहन अनिता माली के रूप में हुई है. वहीं सूचना मिलते ही उमरगा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.
स्थानीय लोगों आक्रोश
फिलहाल, आयशर टेंपो को जब्त कर लिया गया है और चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हालांकि, आरोपी चालक फरार है और उसकी तलाश में पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इस दर्दनाक हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि बायपास रोड पर बड़े वाहनों की रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है और प्रशासन को जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Road Accident: लातूर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत
यह भी पढ़ें: Maharashtra Accident: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, रोड एक्सीडेंट में 5 की मौत और 14 घायल