/newsnation/media/media_files/2025/02/02/tvtjuVtBkCtByiw8HvRB.jpg)
महाराष्ट्र में GBS का प्रकोप Photograph: (X/@MoHFW_INDIA)
Maharashtra GBS Cases: महाराष्ट्र में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी तेजी से फैल रही है. प्रदेश में इसके संदिग्ध मरीजों की संख्या में 150 के पार पहुंच गई है. इनमें से 127 लोगों को जीबीएस होने की पुष्टि हुई है. वहीं, प्रदेश में 5 लोग जीबीएस की वजह से जान गंवा चुके है. GBS बीमारी के सबसे अधिक मामले पुणे से सामने आए हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने आज यानी रविवार को गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के 9 नए संदिग्ध मामलों की सूचना दी है.
GBS से अबतक 5 मौतें
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी से पीड़ितों के आंकड़े जारी किए हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक कुछ 158 संदिग्ध मामले सामने आए हैं. इनमें से 127 की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, 5 लोगों की मौतें हुई हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से जीबीसी बीमारी के मरीजों को लेकर जारी की गई जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं.
The Maharashtra Health Department reported 9 new suspected Guillain-Barré Syndrome (GBS) cases, totaling 158 suspected cases and 5 deaths. Of these, 127 are confirmed. Currently: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/ywoe1FwG1u
— IANS (@ians_india) February 2, 2025
जरूर पढ़ें: Gujarat News: ड्राइवर ने बस पर से खोया कंट्रोल, कई फीट गहरी खाई में जा गिरी गाड़ी, 5 लोगों की मौत
क्या है गुइलेन-बैरे सिंड्रोम?
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जा रहा है कि गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी से बच्चे-बूढ़े और जवान हर उम्र के लोग पीड़ित हो रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लोगों के बीच एक डर का माहौल भी देखा जा रहा है, क्योंकि अधिकतर लोगों को पता नहीं है कि ये बीमारी कैसे फैसली, क्यों फैलती है और इसके क्या लक्षण होते हैं. बता दें कि गुइलेन-बैरे सिंड्रोम एक इम्यूनोलॉजिकल डिसऑर्डर है. यह एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जो कि एक रेयर सिंड्रोम है.
Guillain-Barré Syndrome (GBS) can impact the peripheral nervous system, causing severe weakness or even paralysis.
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 29, 2025
Early diagnosis and prompt treatment are key to recovery. #HealthForAll#GuillainBarreSyndrome#GBSAwarenesspic.twitter.com/DA3L3nmLjG
जरूर पढ़ें: Delhi Election के बीच कांग्रेस ने बनाई EAGLE टीम, शामिल किए गए 8 दिग्गज नेता, चुनावों को लेकर करेगी ये काम