Gujarat News: ड्राइवर ने बस पर से खोया कंट्रोल, कई फीट गहरी खाई में जा गिरी गाड़ी, 5 लोगों की मौत

Gujarat News: हादसे का शिकार हुई बस प्राइवेट थी. बस में मध्य प्रदेश से आए तीर्थयात्री सवार थे, जो गुजरात जा रहे थे. इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है.

Gujarat News: हादसे का शिकार हुई बस प्राइवेट थी. बस में मध्य प्रदेश से आए तीर्थयात्री सवार थे, जो गुजरात जा रहे थे. इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Gujarat News

खाई में गिरी बस Photograph: (X/@IANS)

Gujarat Bus Accident: गुजरात के डांग जिले में आज यानी रविवार को भीषण हादसा हो गया है. तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस कई फीट गहरी खाई में गिर गई है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोगों को जख्मी बताया गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस दर्दनाक सड़क हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि खाई में गिरने से बस कितनी बुरी तरह से डैमेज हो गई.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Delhi Election के बीच कांग्रेस ने बनाई EAGLE टीम, शामिल किए गए 8 दिग्गज नेता, चुनावों को लेकर करेगी ये काम

MP से आए थे तीर्थयात्री

हादसे का शिकार हुई बस प्राइवेट थी. बस में मध्य प्रदेश से आए तीर्थयात्री सवार थे, जो गुजरात जा रहे थे. एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया है कि घायलों में से 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पीड़ित देश के विभिन्न राज्यों में धार्मिक स्थलों की यात्रा पर गए थे. प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने हादसे को लेकर अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह 4 बजकर 15 बजे हुई, जब सापुतारा हिल स्टेशन के पास चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया.

जरूर पढ़ें: Chhattisgarh: 25Kg का IED मिलने से हड़कंप, बम डिस्पोडल स्क्वाड ने किया नष्ट, पुलिस ने जारी किया Video

यहां देखें- बस हादसे का वीडियो

जरूर पढ़ें: Sonbhadra Road Rage Shooting: खड़े पिकअप ट्रक से टकराई कार, फिर चलीं अंधाधुंध गोलियां

महाराष्ट्र में भी बड़ा हादसा

वहीं, महाराष्ट्र में भी आज यानी रविवार को एक भीषण हादसा हुआ. गुजरात के सापुतारा में नासिक-गुजरात हाईवे पर एक निजी बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा ड्राइवर के बस पर से नियंत्रण खो देने की वजह से हुआ.

जरूर पढ़ें: Budget 2025: महाराष्ट्र में गरमाई सियासत, बिहार पर बरसीं सौगातें तो संजय राउत ने सरकार को घेरा, कही ये बात

gujarat gujarat-news Gujarat news today bus accident Gujarat News in hindi gujarat news online state News in Hindi
      
Advertisment