Maharashtra: गढ़चिरौली में 36 घंटे चली मुठभेड़, 4 नक्सली मारे गए, बड़ी मात्रा में हथियार जब्त

पुलिस स्टेशन कावंडे में कुछ माओवादी विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने और जनहानि करने की नीयत से एकत्र होकर घात लगाए बैठे थे. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
naxal

naxal Photograph: (social media)

महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर गढ़चिरौली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि करीब 36 घंटे तक यह भीषण मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस ने चार नक्सलियों को मार गिराया है. इनमें तीन कमांडर रैंक के माओवादी और एक वरिष्ठ कैडर भी है. इन पर महाराष्ट्र सरकार ने कुल 14 लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपविभाग भामरागढ़ के तहत हाल ही में स्थापित पुलिस स्टेशन कावंडे में कुछ माओवादी विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने और जनहानि करने की नीयत से एकत्र होकर घात लगाए बैठे थे. 

Advertisment

संयुक्त अभियान चलाया

एक गुप्त सूचना के आधार पर गढ़चिरौली पुलिस बल के खास अभियान दल की 12 टीमें और सीआरपीएफ 113 बटालियन की एक टीम ने संयुक्त अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि गुरुवार को दोपहर में कावंडे और नेलगुंडा पर इंद्रावती नदी के किनारे के क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान चलाने का आदेश दिया गया था. घने जंगल और खराब मौसम सामना करते हुए टीम शुक्रवार को सुबह करीब 7 बजे जंगल क्षेत्र में पहुंची.

अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दी

इस दौरान पुलिस टीम जांच अभियान चला रही थी. इस दौरान जंगल में छिपे माओवादियों ने जवानों की हत्या  करने और उनके हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दी. पुलिस ने माओवादियों से हथियार डालकर आत्मसमर्पण को कहा. उन्होंने इस दौरान आत्मसमर्पण नहीं किया. इसके बाद पुलिस पर   जोरदार हमला हुआ. जवानों ने जवाबी कार्रवाई और आत्मरक्षा को लेकर माओवादियों पर फायरिंग आरंभ कर दी. पुलिस का दबाव बढ़ता देख माओवादी घने जंगल का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए. करीब दो घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद जब जवानों ने वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया. घटनास्थल पर कुल 4 माओवादियों के शव प्राप्त हुए. इनमें 2 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Indus Water Treaty: वाटर बम के बाद घुटने पर आया पाकिस्तान, पाक सांसद ने दिया चौंकाने वाला बयान, सामने आया वीडियो

ये भी पढ़ें:  Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना के 23 नए मामले, अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन को लेकर जारी की एडवाइजरी

ये भी पढ़ें:  दलितों के लिए विशेष विकास शिविर में आए 22 लाख से अधिक आवेदन, तेजी से हो रहा निपटारा

Gadchiroli Gadchiroli Encounter Gadchiroli naxali
      
Advertisment