Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना के 23 नए मामले, अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन को लेकर जारी की एडवाइजरी

दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है. सरकार ने शुक्रवार को कोरोना से निपटने के लिए एडवाइजरी जारी की है. अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाओं और टीकों की उपलब्धता तय करने को कहा गया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
coronavirus

coronavirus (social media)

दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी आई है. सरकार ने शुक्रवार को कोविड-19 बीमारी पर एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाओं और टीकों की उपलब्धता को तय किया जा रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने शुक्रवार को जानकारी दी कि शहर में 23 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार यह तय करने के लिए संक्रमण के विवरण की पुष्टि कर रही है कि क्या मरीज शहर के निवासी हैं या उनका यात्रा इतिहास क्या है. 

Advertisment

नमूने लोक नायक अस्पताल भेजे गए

बीते सप्ताह चीन, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देशों में केस में तेजी के बीच यह सलाह दी गई है. सभी स्वास्थ्य संस्थानों को जीनोम अनुक्रमण के लिए सभी कोरोना के नमूने लोक नायक अस्पताल भेजे गए हैं. इसमें कहा गया है, "अस्पतालों को बिस्तर, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, अन्य दवाओं और ​टीकों की उपलब्धता के केस में तैयारी तय करनी चाहिए. वेंटिलेटर, बाई-पीएपी, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और पीएसए जैसे सभी उपकरण काम करने वाले होने चाहिए." स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सभी मापदंडों की रोजना रिपोर्टिंग होगी. दिल्ली राज्य स्वास्थ्य डेटा प्रबंधन पोर्टल पर भी उपलब्ध होनी चाहिए. 

भारत में कोरोना के केस 

भारत के कई हिस्सों से हल्के संक्रमण की सूचना मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को पूरे देश में कुल 257 केस सामने आए. महाराष्ट्र में 56 कोरोना के मामले सामने आए, वहीं तमिलनाडु में 66 मामले सामने आए. पुडुचेरी, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, सिक्किम, हरियाणा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में भी संक्रमण का  पता चला. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में मई में 273 कोविड-19 केस सामने आए. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा संख्या कोट्टायम में 82 मामले केस सामने आए.

इसके बाद  तिरुवनंतपुरम में 73, एर्नाकुलम में 49, पठानमथिट्टा में 30 और त्रिशूर में 26 मामले सामने आए. हरियाणा में शुक्रवार को चार नए कोविड मामले सामने आए, जो हल्के बताए गए और संबंधित व्यक्तियों को चिकित्सकीय देख रेख में घर पर ही निगरानी में रखा गया है. स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने आश्वासन दिया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है.

coronvirus corona corona-cases
      
Advertisment