Aurangzeb Tomb Dispute: 'अयोध्या की तरह मकबरे की भी करेंगे कारसेवा' हिंदू संगठनों की धमकी के बाद पुलिस अलर्ट

Aurangzeb Tomb Dispute: महाराष्ट्र के संभाजीनगर में स्थित औरंगजेब के मकबरे पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कब्र हटाने की चेतावनी दे डाली है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Aurangzeb Tomb dispute 1

Aurangzeb Tomb dispute Photograph: (Social)

Aurangzeb Tomb Dispute: महाराष्ट्र के संभाजीनगर में मौजूद औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार 17 मार्च को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कब्र हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कब्र न हटाने पर आंदोलन की चेतावनी दे डाली है. बजरंग दल के संभाजी नगर के नेता नितिन महाजन ने कहा कि औरंगजेब ने लाखों लोगों हत्याएं की थीं. हजारों मंदिर तोड़े. काशी-मथुरा के मंदिर और लाखों गायों की हत्या की. क्रूर शासक की महिमा मंडित करने का काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे में औरंगजेब की कब्र को हटाया जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कब्र नहीं हटाई गई तो वे बाबरी की तर्ज पर इसका सफाया कर देंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Aurangzeb: औरंगजेब की कब्र को हटा देना चाहिए, शिवसेना नेता के बयान से गरमाई सियासत

बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

इन परिस्थितियों को देखते हुए छत्रपति संभाजीनगर के खुल्दाबाद में औरंगजेब की कब्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र पर पुलिस का बंदोबस्त भी बढ़ाया गया है. इसके साथ ही आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है. विभिन्न स्थानों पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. औरंगजेब के मकबरे का मुख्य द्वार पुलिस ने बंद कर दिया है. औरंगजेब की कब्र के पास जाना भी प्रतिबंधित कर दिया है. फिलहाल, औरंगजेब के मकबरे को बाहर से ही देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Crime News: आवासीय विद्यालय के शिक्षक ने लगाई फांसी, 6 सहकर्मियों पर लगा उत्पीड़न का आरोप

बढ़ता जा रहा बवाल

बता दें कि समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी के बयान के बाद से शुरू हुआ ये बवाल बढ़ता ही जा रहा है. कई राज्यों तक सियासी आहट पहुंच चुकी है. सोमवार को महाराष्ट्र में कब्र हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठन प्रदर्शन पर उतर आए हैं. संभाजीनगर, नागपुर सहित कई शहरों में औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर बजरंग दल ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. कार सेवकों ने कहा कि फडणवीस सरकार ने अगर कब्र को नहीं हटाया तो हम अयोध्या बाबरी मस्जिद की तरह इसे खुद साफ कर देंगे.

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: घोड़ाझरी झील में पिकनिक मनाने गए थे दोस्त, डूबकर 5 युवकों की मौत, पसरा मातम

यह भी पढ़ें: Maharashtra: कांग्रेस के पूर्व विधायक रविंद्र धंगेकर ने किया पार्टी छोड़ने का एलान, शिवसेना का थामेंगे दामन

 

 

 

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi shivaji and aurangzeb Aurangzeb state news state News in Hindi aurangzeb mughal
      
Advertisment