/newsnation/media/media_files/2026/01/28/ajit-pawar-plane-crash-2026-01-28-11-01-12.jpg)
ajit pawar plane crash Photograph: (ani)
Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया है. बीते सात महीनों में दूसरी बार भारत ने किसी नेता को प्लेन क्रैश हादसे में खो दिया. इससे पहले जून 2025 में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की भी अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी. क्या आप जानते हैं भारत के अब तक ऐसे विमान और हेलीकॉप्टर क्रैश में सात बड़े नेताओं की मृत्यु हो चुकी है?
किन-किन नेताओं की हुई मौत?
बलवंतराय मेहता
साल 1963 से 1965 तक गुजरात के सीएम रहे बलवंतराय मेहता की भी जान प्लेन क्रैश में हुई थी. साल 1965 के युद्ध के दौरान मेहता कच्छ के रण में निरीक्षण के लिए उड़ान भर रहे थे. उस दौरान पाकिस्तान ने बलवंतराय के विमान पर गोलीबारी की, जिससे उनका प्लेन क्रैश हो गया. इस दुर्घटना में बलवंतराय मेहता, उनकी पत्नी, उनके तीन कर्मचारी, एक पत्रकार और 2 चालकों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-Ajit Pawar Plane Crash: कौन थे अजित पवार? प्लेन क्रैश में हुआ निधन, जलकर खाक हुआ विमान
संजय गांधी
देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जिगर के टुकड़े कहे जाने वाले संजय गांधी की भी मौत विमान हादसे में हुई थी. साल 1980 में 23 जनवरी को संजय गांधी दिल्ली में विमान उड़ाने के लिए निकले थे. उन्हें प्लेन चलाने का शौक था. उन्होंने सुबह 10 बजे विमान से उड़ान भरी लेकिन तभी करतब दिखाते हुए उनका प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में संजय के साथ उनके सहयात्री सुभाष सक्सेना की भी मौत हो गई थी.
माधवराव सिंधिया
माधवराव सिंधिया भी कांग्रेस के कद्दावर नेता थे. उनका भी निधन विमान हादसे में हुआ था. 30 सितंबर 2001 को सिंधिया कानपुर में एक रैली का हिस्सा बनने जा रहे थे. इसी दौरान इटावा के आउटर एरिया में उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में उनकी मौत हो गई थी.
G.M.C बालयोगी
गंती मोहना चंद्र बालयोगी का निधन भी विमान हादसे में हो गया था. वे उस समय लोकसभा अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे. उनकी मृत्यु एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुई थी. साल 2002 में आंध्रप्रदेश में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वे हेलिकॉप्टर से जा रहे थे, उस दौरान ये हादसा हुआ. इस हादसे में बालयोगी के सुरक्षा कर्मचारी डी. सत्य राजू और पायलट कैप्टन जी.वी. मेनन की भी मौके पर ही मौत हो गई थी.
वाई राजशेखर रेड्डी
आंध्रप्रदेश में 2009 में एक विमान हादसा हुआ था, जिसके शिकार प्रदेश के CM वाई राजशेखर रेड्डी हुए थे. वे सितंबर 2009 में रेड्डी अपने अधिकारियों के साथ आंध्र के नल्लामाला इलाके से गुजर रहे थे. इस दौरान उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि उनके हेलिकॉप्टर को नक्सलियों ने मार गिराया है. मगर सरकार ने इस दावे को उस वक्त खारिज कर दिया था.
विजय रुपाणी
बीते वर्ष का सबसे बड़ा काला दिन माना जाने वाला 12 जून 2025 आज भी लोगों को खौफ से भर देती है. एअर इंडिया का एक प्लेन अहमदाबाद से उड़ान के बाद क्रैश हो गया था. इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे. शाम को जब मृतकों की लिस्ट आई, तो उसमें विजय रुपाणी का भी नाम शामिल था. विजय रुपाणी प्लेन से लंदन अपने परिवार के लोगों से मिलने के जा रहे थे.
दोरजी खांडू
दोरजी खांडू अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. उनका निधन साल 2011 में प्लेन हादसे में हुआ था. खांडू उस वक्त 56 साल के थे. खांडू तवांग से राजधानी इटानगर की तरफ जा रहे थे. तभी उनका विमान लापता हो गया. खोजबिन के बाद पांचवे दिन उनके प्लेन का मलबा मिला और उसमें बैठे लोगों का शव बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें- Ajit Pawar: अजित पवार के बाद NCP का अगला चेहरा कौन? कौन संभालेगा 'दादा' की राजनीतिक विरासत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us