/newsnation/media/media_files/2024/11/15/FqcgyYGNaJFhfdJKMx9N.jpg)
अजित पवार Photograph: (File)
Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार नहीं रहे. 66 वर्षीय अजित पवार का बुधवार को हुए एक विमान हादसे में निधन हो गया. वह राजनीति का एक प्रमुख चेहरा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष थे. वह अपने चाचा शरद पवार की सरकार से लेकर शिंदे और फडणवीस सरकार में कुल पांच बार डिप्टी सीएम रहे. साल 2023 में एनसीपी दो गुटों में बंट गई. चुनाव आयोग ने अजित पवार के धड़े को ही असली एनसीपी की मान्यता दी.
अजित पवार के बाद क्या होगा एनसीपी का भविष्य?
एनसीपी प्रमुख अजित पवार के निधन के बाद अब हर कोई ये जानना चाहता है कि अब एनसीपी का क्या होगा? अजित पवार की राजनीतिक विरासत का असली वारिस कौन होगा और एनसीपी की कमान किसके हाथ में जाएगा. बता दें कि पवार परिवार में राजनीतिक उत्तराधिकार को लेकर पहले से ही चर्चाएं हो रही थीं, लेकिन अचानक से हुई इस घटना ने उन कयासों को और हवा दे दी है. बारामती को अजित पवार का गढ़ माना जाता है. वह इसी सीट से कई बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे.
क्या एक साथ आ सकते हैं एनसीपी के दोनों गुट?
बता दें हाल ही में महाराष्ट्र में हुए नगर निगम चुनाव में अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) का समर्थन किया. महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में अजित पवार की एनसीपी और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) ने पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में मिलकर चुनाव लड़ा. ये बाद निश्चित तौर पर बीजेपी और शिंदे गुट की शिवसेना को रास नहीं आई. उसके बाद माना जाने लगा कि एनसीपी के दोनों गुट एक हो जाएंगे. हालांकि चुनाव के बाद अब तक ऐसा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: Ajit Pawar Plane Crash: कैसे हुआ डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लैन क्रैश? किस काम के लिए मुंबई से जा रहे थे बारामती
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान अजित पवार ने कहा था कि, "परिवार का तनाव खत्म हो गया है. ऐसे में दोनों एनसीपी के कार्यकर्ता एकजुट होना चाहते हैं." इसलिए अब ऐसा माना जा रहा है कि अजित पवार के निधन के बाद एनसीपी के दोनों धड़े एकसाथ आ सकते हैं, लेकिन इसके बारे में आने वाले दिनों में ही पता चलेगा.
किसके हाथ में जा सकती है NCP की कमान?
अजित पवार के बाद उनकी राजनीति विरासत संभालने के लिए तीन लोगों के नाम प्रमुख माने जा रहे हैं. इनमें अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ पवार, उनके छोटे बेटे जय पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार का नाम शामिल है. पवार परिवार के अलावा एनसीपी में और भी कई दिग्गज नेता मौजूद हैं. जो अजित पवार की राजनीति विरासत को आगे लेकर जा सकते हैं. इनमें प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और छगन भुजबल का नाम प्रमुख रूप से शामिल है.
ये भी पढ़ें: Ajit Pawar: 'दादा' का 40 साल का राजनीतिक सफर, बारामती से दिल्ली तक की सत्ता की दौड़
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us