/newsnation/media/media_files/2025/01/26/7SEfkdy0ct0ujFNJD6Sk.jpg)
MP Road accident Photograph: (social)
MP Road Accident: मध्य प्रदेश धार और हरदा जिले में दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसों में 5 लोगों की जान चली गई. इस दुर्घटना में 5 की मौत और 3 अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये हादसे शनिवार देर रात को देखने को मिले हैं. सबसे पहले बात करेंगे हरदा जिले की जहां, आमकटारा गांव के पास हरदा-इंदौर रोड पर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.
हादसे में 2 की मौत
इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. यह हादसा टिमरनी पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ है. पुलिस ने मृतकों की पहचान मखन और इमरत के रूप में की है, जिनकी उम्र 25 से 27 वर्ष के बीच थी. इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: Mumbai: घायल बाइकर की मदद के लिए डिप्टी सीएम Eknath Shinde ने रोक दिया काफिला, की मदद
धार में कार और ट्रक की भिड़ंत
इधर,धार जिले के धारमपुरी-मनावर रोड पर एक कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, धरमपुरी पुलिस थाने के प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर हुआ. हादसे में मृतकों की पहचान अली (5), फलक (12) और वसीम (24) के रूप में हुई है. घायल लोगों का धरमपुरी के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुटी है.
जरूर पढ़ें: 'यह अन्याय है...', गिरफ्तारी पर बोले पूर्व MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक के घर में फायरिंग का है आरोप