MP News: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. कोर्ट ने पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन गौर को 5 फरवरी पर तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है. लोकायुक्त ने आज यानी मंगलवार को सौरभ शर्मा को अरेस्ट किया था. कई घंटों की पूछताछ के बाद लोकायुक्त ने उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में उसके यहां से मिली करोड़ों की संपत्ति मामले पर जोरदार बहस हुई. दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन गौर को 5 फरवरी तक रिमांड पर भेज दिया है.
जरूर पढ़ें: Ayodhya में रामलला दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, लाखों की भीड़ देख ट्रस्ट के फूले हाथ-पैर! करनी पड़ी ये अपील
सरेंडर किया या पुलिस ने किया अरेस्ट
आरोपी सौरभ शर्मा को लेकर पहले यह खबर सामने आई थी कि उसने कोर्ट में सरेंडर करने के लिए आवेदन दिया है. हालांकि, बाद में यह जानकारी निकलकर आई कि उसे लोकायुक्त पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया.
जरूर पढ़ें: Budget Session: 31 जनवरी को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, जानिए बजट सत्र का शिड्यूल
जरूर पढ़ें: MUDA Scam Case: सिद्धारमैया की पत्नी को ED नोटिस, HC ने लगाई रोक, कर्नाटक CM बोले- राजनीति से प्रेरित है मामला
आखिर क्या है पूरा मामला?
पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा पर आरोप है कि उसने अधिकारियों को चकमा देते हुए 7 साल में करोड़ों की संपत्ति बनाई. एक रिपोर्ट के अनुसार, भोपाल में ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने सौरभ शर्मा के ठिकानों पर 9 दिन तक छापेमारी की. तीनों एजेंसियों को रेड में सौरभ शर्मा के पास से करोड़ों की संपत्ति मिली. उसके पास 93 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली. इनमें कार में मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी शामिल है.
जरूर पढ़ें: Delhi Election: झुग्गी-झोपड़ियों के वोटों पर AAP की नजर, बनाई 'झुग्गी वोट बचाओ’ रणनीति, जानिए पूरी प्लानिंग