MP News: जिस हॉट एयर बैलून में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बैठे, उसी में लग गई आग

MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए हैं. बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, सीएम हॉट एयर बैलून में बैठे थे और उसमें आग लग गई थी.

MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए हैं. बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, सीएम हॉट एयर बैलून में बैठे थे और उसमें आग लग गई थी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
MP CM Mohan Yadav Hot Air Balloon Fire

MP CM Mohan Yadav

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बाल-बाल बच गए हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास हिंगलाज रिसोर्ट में नाइट हाल्ट के बाद शनिवार को हॉट एयर बैलून में बैठे थे. हालांकि, हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रतिघंटा होने की वजह से बैलून उड़ नहीं पाया.

Advertisment

टेकऑफ के दौरान, बैलून के निचले हिस्से में आग लग गई, जिसे तुरंत वहां मौजूद लोगों ने बुझाया. इसके अलावा, सीएम यादव को उनके सुरक्षाकर्मियों ने थामे रखा, जिससे वे सुरक्षित रहे. 

लाडली बहना योजना के तहत 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में 1,541 करोड़ रुपये ट्रांसफर

शुक्रवार को गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के नए संस्करण की शुरुआत की

बता दें. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार शाम को गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में गांधीसागर फेस्टिवल के चौथे संस्करण की शुरुआत की. रिट्रीट के पास स्थित हिंगलाज रिसोर्ट में ही उन्होंने रात बिताई. उन्होंने क्रूज पर चंबल डैम का बैक वाटर एरिया भी घूमा. शनिवार सुबह इसके बाद वे रिट्रीट पहुंचेय यहां उन्होंने बोटिंग का मजा लिया.
मंदसौर के सांसद भी मुख्यमंत्री के साथ हॉट एयर बैलून में बैठे.

Crime News: पत्नी के थे अवैध संबंध, पति बन रहा था रोड़ा, फिर प्रेमी के साथ रचा खूनी खेल

इसके बाद सीएम हॉट एयरबैलून का सफर करने के लिए निकले. उनके साथ मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता भी मौजूद थे. हवा ज्यादा होने की वजह से बैलून उड़ नहीं पाया. बैलून में जब हवा भरी जा रही थी तो वह नीचे झुक गया, जिससे निचले हिस्से में आग लग गई. सीएम ठीक इसी के नीचे थे. खास बात है कि सीएम के सुरक्षाकर्मी चौकन्ना थे, जिस वजह से उन्होंने ट्रॉली को संभाल कर रखा. वहीं, दूसरी टीम ने आग को बुझाया. 

MP: धार के पीथमपुर में बड़ा हादसा, तेल कंपनी में जहरीली गैस रिसाव, चपेट में आए तीन मजदूरों की मौत

कलेक्टर बोलीं- सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया

मंदसौर की जिला कलेक्टर अदिति गर्ग ने मामले में एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि हॉट एयर बैलून में सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की चूक नहीं है. मुख्यमंत्री सिर्फ हॉट एयर बैलून को देखने गए थे. हॉट एयर बैलून, नाम से ही साफ है कि गर्म हवा का गुब्बारा.

MP News: फिर एक बार झाड़फूंक के शक में मर्डर, पत्नी से संबंध खराब होने पति ने ली तांत्रिक की जान

MOHAN YADAV MP News
Advertisment