लाडली बहना योजना के तहत 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में 1,541 करोड़ रुपये ट्रांसफर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहनों को 1,250 रुपये दिए जाने को रक्षाबंधन के उपहार जैसा बताया और कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को कभी एक रुपया भी नहीं दिया.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहनों को 1,250 रुपये दिए जाने को रक्षाबंधन के उपहार जैसा बताया और कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को कभी एक रुपया भी नहीं दिया.

author-image
Manoj Sharma
एडिट
New Update
Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana Photograph: (Social Media)

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 12 सितंबर को झाबुआ में महिलाओं और दिव्यांगों के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया. पेटलावद में आयोजित एक कार्यक्रम में, उन्होंने 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1,541 करोड़ रुपये से अधिक की लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त ट्रांसफर की.

Advertisment

प्रमुख घोषणाएं और योजनाएं

इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के साथ-साथ कई अन्य योजनाओं का लाभ भी सीधे हितग्राहियों तक पहुंचाया.

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन - 53.48 लाख से अधिक हितग्राहियों को 320.89 करोड़ रुपये की राशि दी गई.
  • एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी - एलपीजी सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 31 लाख से अधिक लाड़ली बहनों को 48 करोड़ रुपये दिए गए.
  • दिव्यांग हितग्राहियों के लिए वाहन - बीपीएल परिवारों के दिव्यांग हितग्राहियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार विशेष वाहन (कस्टमाइज्ड व्हीकल) दिए गए.
  • पेटलावद में विकास कार्य - पेटलावद में 345.34 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया गया.
  • झाबुआ में रोजगार के साधनों का विकास

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झाबुआ अब खेती और सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में तरक्की कर रहा है और यहां के टमाटर विदेशों तक निर्यात हो रहे हैं. उन्होंने कपास मिलों के बंद होने का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार क्षेत्र में रोजगार के साधनों का विकास कर रही है, अब झाबुआ के लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार आएंगे और कपास उत्पादक किसानों के लिए पीएम मित्र पार्क की सौगात देंगे.

लाडली बहनों को 1250 रुपए मिले 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहनों को 1,250 रुपये दिए जाने को रक्षाबंधन के उपहार जैसा बताया और कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को कभी एक रुपया भी नहीं दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि जब सरकार ने बहनों को पैसे दिए तो कांग्रेसियों ने कहा कि वे शराब पीती हैं. उन्होंने इसे बहनों का अपमान बताया और कहा कि प्रदेश की जनता इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार लाड़ली बहनों को भविष्य में 3,000 रुपये देने के लिए प्रतिबद्ध है.

प्रदेश के सरकारी स्कूलों के स्तर में सुधार

मुख्यमंत्री ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सरकार के प्रयासों को गिनाया. उन्होंने बताया कि झाबुआ में दो सांदीपनि विद्यालय खोले जा रहे हैं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को स्कूटी और 75% से अधिक अंक लाने वालों को लैपटॉप दिए गए हैं. उन्होंने राहवीर योजना का भी जिक्र किया, जो सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद के लिए शुरू की गई है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि 'स्वस्थ नारी, सशक्त समाज' अभियान के तहत बहनों की निःशुल्क जांच की जाएगी.

how to apply ladli behna yojana Ladli Behna Yojana benefit Chief Minister Ladli Behna Yojana Ladli Behna Yojana
Advertisment