/newsnation/media/media_files/2025/09/07/dhar-gas-leak-2025-09-07-23-44-19.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
Dhar Gas Leak: मध्यप्रदेश के धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर से रविवार सुबह दर्दनाक खबर सामने आई. यहां एक तेल कंपनी में रासायनिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस के संपर्क में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब सभी मजदूर रोजाना की तरह सफाई का काम कर रहे थे.
अचानक बेहोश होकर टैंक में गिरे मजदूर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सफाई के दौरान मजदूरों को तेज बदबू और गैस का असर महसूस हुआ. कुछ ही देर में सभी तीनों मजदूर बेहोश हो गए और टैंक के अंदर गिर पड़े. उनके साथी कर्मचारियों ने शोर मचाकर मदद मांगी और तुरंत उन्हें बाहर निकाला.
अस्पताल ले जाते समय बिगड़ी हालत
बेहोश मजदूरों को पहले पास के स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया. वहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने जांच की और तीनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
कंपनी परिसर में हड़कंप
तीनों मजदूरों की मौत की खबर जैसे ही कंपनी परिसर में फैली, वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. साथी कर्मचारियों में गम और गुस्से का माहौल है. कई लोगों ने कंपनी प्रबंधन पर सुरक्षा इंतजामों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कंपनी प्रबंधन से पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला जहरीली गैस से दम घुटने का लग रहा है. वहीं अधिकारियों ने साफ किया कि हादसे की पूरी जांच कराई जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी.
मजदूरों की पहचान और परिवार का दर्द
हादसे में जिन तीन मजदूरों की मौत हुई है, वे स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवारजनों का कहना है कि कंपनी में काम के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया. अगर समय पर गैस के असर को रोकने की व्यवस्था होती तो मजदूरों की जान बच सकती थी.
जांच के दिए आदेश
फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रशासनिक अधिकारी भी इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. यह हादसा एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में मजदूरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Gas Leak: यहां अचानक गैस टैंकर से होने लगा रिसाव, इलाके में फैली दहशत, यातायात भी ठप