East Singhbhum: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड में मंगलवार सुबह अचानक एक गैस टैंकर से गैस का रिसाव शुरू हो गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गैस जहरीली है या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन ऐहतियातन प्रशासन ने मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला एनएच-49 का है. यहां रिलायंस पेट्रोल पंप से करीब 300 मीटर दूर खड़ा एक गैस टैंकर मथुरा से आ रहा था. बताया जा रहा है कि कालियाडिंगा ओवरब्रिज के पास टैंकर हादसे का शिकार हो गया, जिससे टैंकर को नुकसान पहुंचा और गैस लीक होने लगी. जैसे ही इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को मिली, तुरंत थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा, अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा और बीडीओ केशव भारती मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया.
इस मार्ग को किया बंद
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए झारखंड और ओडिशा को जोड़ने वाला यह रास्ता फिलहाल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रभावित इलाके की घेराबंदी कर दी है और लोगों से दूरी बनाए रखने की अपील की है.
मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और गैस रिसाव को नियंत्रित करने की कोशिश जारी है. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि लीक हो रही गैस खतरनाक है या नहीं. इसे लेकर ओडिशा के बालेश्वर से विशेषज्ञों को बुलाया गया है, जो गैस की प्रकृति की जांच करेंगे.
इसलिए लीक हो गई गैस
टैंकर के ड्राइवर ने बताया कि वह मथुरा से गैस लेकर आ रहा था, लेकिन ओवरब्रिज के नीचे अचानक ब्रेक लगने से टैंकर झटका खा गया और तब से गैस रिसाव शुरू हो गया. जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर खुद निगरानी संभाली हुई है. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और एनएच-49 पर यातायात पूरी तरह से रोक दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: ग्राम प्रधान की हत्या मामले का पर्दाफाश, पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, सामने आई ये वजह