/newsnation/media/media_files/2025/06/30/khunti-murder-case-2025-06-30-23-21-38.jpg)
demo pic Photograph: (social)
Khunti News: झारखंड के खूंटी जिले के लांडुप पंचायत के पारंपरिक ग्राम प्रधान बलराम मुंडा हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह दिल दहला देने वाली घटना शनिवार रात खूंटी थाना क्षेत्र के कडेटुबिड गांव में हुई थी. आरोपियों ने पहले बलराम मुंडा को गोली मारी और फिर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी.
खूंटी के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी बलराम मुंडा के घर में अफीम छिपे होने की अफवाह के चलते वहां पहुंचे थे. जब तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला, तो गुस्से में उन्होंने ग्राम प्रधान की हत्या कर दी.
नशे के कारोबार से नहीं था कोई कनेक्शन
पुलिस की गहन जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि बलराम मुंडा का किसी भी प्रकार के नशे के कारोबार से कोई लेना-देना नहीं था. उन्होंने कभी अफीम तस्करी में भागीदारी नहीं की थी. फिर भी महज अफवाहों के आधार पर उनकी जान ले ली गई. इस जघन्य वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग भयभीत हैं.
आरोपियों के पास से हथियार जब्त
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने तीन देसी पिस्तौल, दो अन्य हथियार, 14 जिंदा कारतूस और 10 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. सभी आरोपी स्थानीय ग्रामीण बताए जा रहे हैं और इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. एसपी टोप्पो ने कहा कि यह घटना गांव में फैली झूठी जानकारी और नशे के खिलाफ लोगों की नाराजगी का खतरनाक परिणाम है.
पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि कहीं इस घटना के पीछे कोई संगठित गिरोह या नशे की तस्करी से जुड़ा बड़ा नेटवर्क तो नहीं छिपा है. फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों से संयम बरतने की अपील की गई है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Crime News: लोहरदगा में पुलिस के हाथ लगा 50 लाख का गांजा, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: हादसों भरा रहा रविवार, अलग अलग जगहों पर डूबने से तीन लोगों की मौत, एक की तलाश जारी