Jharkhand News: हादसों भरा रहा रविवार, अलग अलग जगहों पर डूबने से तीन लोगों की मौत, एक की तलाश जारी

Jharkhand News: गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड स्थित राजदाह धाम में 18 वर्षीय शेखर मोदी अपने दोस्तों के साथ जलस्रोत में नहाने गया था, जहां वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया.

Jharkhand News: गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड स्थित राजदाह धाम में 18 वर्षीय शेखर मोदी अपने दोस्तों के साथ जलस्रोत में नहाने गया था, जहां वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
dhanbad and girdih many drowned

representational image Photograph: (social)

Dhanbad News: झारखंड में रविवार को अलग-अलग इलाकों में जलाशयों और नदियों में डूबने की दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक की तलाश अब भी जारी है. 

Advertisment

नहाने गए पांच दोस्तों में दो डूबे

पहली घटना धनबाद जिले के सिंदरी थाना क्षेत्र की है. यहां मोहलबनी घाट पर दामोदर नदी में नहाने गए पांच दोस्तों में से दो युवक डूब गए. मृतक की पहचान राहुल मलिक के रूप में हुई है, जिसका शव बरामद कर लिया गया है. वहीं उसका चचेरा भाई शिवम मलिक अब भी लापता है, जिसकी खोज के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है.

 मौके पर पहुंचे विधायक

राहुल मलिक सिंदरी के भोजूडीह में कार्यरत रेलवे कर्मी दयानंद मलिक का बेटा था. जानकारी के मुताबिक, इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने की खुशी में ये सभी दोस्त पिकनिक मनाने और नहाने के लिए नदी पर पहुंचे थे. घटना की सूचना मिलते ही सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो मौके पर पहुंचे और प्रशासन से एनडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग की, ताकि लापता युवक की जल्द से जल्द तलाश की जा सके.

ये है दूसरी दुखद घटना 

दूसरी दुखद घटना गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड स्थित राजदाह धाम की है. यहां 18 वर्षीय शेखर मोदी अपने दोस्तों के साथ जलस्रोत में नहाने गया था, जहां वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद राजदाह धाम समिति के लोगों ने शेखर का शव बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है.

डैम से अज्ञात युवती का शव बरामद

तीसरी घटना गिरिडीह जिले के ही तिसरी थाना क्षेत्र की है. यहां कोदईबांग डैम में एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया. डैम में नहा रहे एक युवक ने पानी में शव को तैरते देखा और तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों की मदद से युवती का शव बाहर निकाला गया, हालांकि अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है.

पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है. गर्मी के मौसम में नदियों और डैम में नहाने के दौरान हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा है, जिससे सतर्कता बरतना बेहद जरूरी हो गया है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand: 4,000 से ज्यादा सहायक शिक्षक की नौकरी खतरे में, ‘फर्जी डिग्री’ को लेकर गिरेगी गाज

jharkhand-news Dhanbad news Dhanbad news in hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment