Indore: 'शादी से पहले करें एग्रीमेंट' ल‍िखकर शख्‍स ने क‍िया सुसाइड, तलाक के बाद भी पत्‍नी कर रही थी प्रताड़‍ित

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी से विवाद के चलते उसने इस तरह का कदम उठाया है. सुसाइड के पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है और भारत सरकार से कानून बदलने की गुहार भी लगाई है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
suicide in indore

'शादी से पहले करें एग्रीमेंट' ल‍िखकर शख्‍स ने क‍िया सुसाइड, तलाक के बाद भी पत्‍नी कर रही थी प्रताड़‍ित Photograph: (Social media)

Indore suicide: मध्‍य प्रदेश के इंदौर में एक युवक ने इस वजह से सुसाइड कर ल‍िया क्‍योंक‍ि उसकी पत्‍नी तलाक के बाद भी प्रताड़‍ित करती थी. सुसाइड नोट में युवक ने उन हालातों के बारे में बताया, ज‍िसकी वजह से उसने सुसाइड का कदम उठाया. सुसाइड नोट में उसने युवाओं से कहा क‍ि युवा  शादी न करें, अगर वह शादी करते हैं तो पहले एग्रीमेंट करें, उसके बाद शादी करें. अगर समझ न आए तो खुद की बारी का इंतजार करें. 

Advertisment

दरअसल, इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी से विवाद के चलते उसने इस तरह का कदम उठाया है. सुसाइड के पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है और भारत सरकार से कानून बदलने की गुहार भी लगाई है.

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 : सोशल मीडिया पर छाने के लिए लोग कर रहे अजीबो गरीब काम, बाबाओं के इंटरव्यू हो रहे वायरल

पत्‍नी से प्रताड़ना की ल‍िखी बात 

मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के यादव नगर का है. यहां के रहने वाले नितिन पडियार नामक युवक ने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. नितिन ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात लिखी है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है.

ये भी पढ़ें: Delhi election 2025: द‍िल्‍ली के दंगल में क‍िस्‍मत आजमा रहे 699 कैंड‍िडेट, AAP के द‍िखे आक्रामक तेवर

पत्‍नी, सास और साली को बताया ज‍िम्‍मेदार 

नितिन पडियार ने सुसाइड करने के पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है उसने अपनी पत्नी वर्षा शर्मा, सास सीता शर्मा और अपनी साली मीनाक्षी को आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया है. नितिन ने लिखा है कि उसकी पत्नी से उसका तलाक भी हो चुका है जिसके बाद भी वह लगातार प्रताड़ित कर रही थी. 

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 14 नक्सली ढेर

शादी से पहले करें एग्रीमेंट 

वहीं नितिन ने अपने सुसाइड नोट में भारत सरकार से भी निवेदन किया है क‍ि सरकार ने जो कानून बनाए हैं, वह सिर्फ महिलाओं के लिए हैं और महिलाएं इसका दुरुपयोग कर रही हैं. अगर सरकार इस तरह के कानून नहीं बदलती है तो ऐसे कई परिवार उजड़ते रहेंगे. वहीं, नितिन ने युवाओं को भी संबोधित करते हुए लिखा है कि वह शादी न करें, अगर वह शादी करते हैं तो पहले एग्रीमेंट करें उसके बाद शादी करें.

Suicide news in hindi Suicide News state news MP News in Hindi Indore Indore News Indore News in hindi Indore News Hindi state News in Hindi State News Hindi
      
Advertisment