Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 14 नक्सली ढेर

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मंगलवार सुबह हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया. अब तक सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों के शवों को बरामद किया है. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Naxal Encounter 21 January

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ Photograph: (Social Media)

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्‍तीसगढ़ में सुरक्षा बल नक्सलियों का काल बने हुए हैं. राज्य में आए दिन सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. जिसमें नक्ललियों के मारे जाने का सिलसिला जारी है. मंगलवार की सुबह भी छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 14 नक्सलियों को मार गिराया. ये मुठभेड़ राज्य के गरियाबंद जिले के जंगलों में हुई.

Advertisment

12 नक्सलियों के शव बरामद

मुठभेड़ में मारे गए 14 नक्सलियों में से अब तक 12 के शव बरामद कर लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों के खिलाफ अभियान में लगे 1000 जवानों ने 60 से ज्यादा नक्सलियों को घेर लिया है और दोनों ओर से लगातार गोलीबारी हो रही है. इस मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की भी खबर है. बताया जा रहा है कि घायल जवान को इलाज के लिए कैंप में लाया गया है.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया WHO और पेरिस जलवायु समझौते से बाहर होने का एलान, ये हैं ट्रंप के 10 बड़े फैसले

एसपी ने की मुठभेड़ की पुष्टि

इस बीच गरियाबंद के क्षेत्राधिकारी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जनपद के जंगलों में मुठभेड़ जारी है. इस दौरान सोमवार को भी दो नक्ललियों के शव बरामद किए गए थे. अब कुल 12 नक्‍सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने कुल 14 नक्‍सलियों को मार गिराया है और इलाके में एक हजार जवानों ने 60 नक्सलियों को घेर लिया है. इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है. जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है. इस बीच सुरक्षा बल जंगलों में मुठभेड़ के साथ सर्चिंग ऑपरेशन भी चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने बेचा अपना आलीशान अपार्टमेंट, जानें कितने करोड़ का हुआ मुनाफा?

अगले साल तक नक्सलवार को खत्म करने का लक्ष्य

नक्सलवाद की समस्या से जूझ रहे राज्य को इस समस्या से बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार भी लगातार पहल कर रही है. इसे लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि मार्च 2026 तक नक्‍सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा. इसको लेकर राज्‍य सरकार की ओर से पुनर्वास नीति, लोन वर्राटू अभियान, घर वापसी अभियान समेत कई अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके तहत प्रदेश में कई नक्‍सलियों ने सरेंडर भी किया है. जबकि नक्‍सल विरोधी अभियानों में आए दिन नक्सली मारे भी जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Donald Trump: शपथ लेते ही एक्शन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर, लिए ये बड़े फैसले

सोमवार शाम को बरामद किए गए थे दो शव

बता दें कि गरियाबंद के जंगलों में चल रही मुठभेड़ में अब तक 14 नक्सली मारे गए हैं. इस दौरान 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. इनमें से दो नक्सलियों के शव सोमवार शाम को बदाम किए गए थे. उनके शवों के पास से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए थे. वहीं 12 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह मार गिराया. 

chhattisgarh chhattisgarh-news Chhattisgarh encounter Chhattisgarh news in hindi Naxal Encounter state news state News in Hindi
      
      
Advertisment