अमिताभ बच्चन ने बेचा अपना आलीशान अपार्टमेंट, जानें कितने करोड़ का हुआ मुनाफा?

Amitabh Bachchan Sold Property: खबर आ रही हैं कि अमिताभ बच्चन ने अपना आलीशान डुप्लेक्स अपार्टमेंट बेच दिया है. चलिए जानते हैं उन्हें इससे कितना ज्यादा मुनाफा हुआ है.

Amitabh Bachchan Sold Property: खबर आ रही हैं कि अमिताभ बच्चन ने अपना आलीशान डुप्लेक्स अपार्टमेंट बेच दिया है. चलिए जानते हैं उन्हें इससे कितना ज्यादा मुनाफा हुआ है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
amitabh bachchan

Amitabh Bachchan Sold Property

Amitabh Bachchan Sold Property: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक-एक फिल्म के करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं. फिल्मों के जरिए वह मोटी कमाई कर लेते हैं. इसके अलावा वह विज्ञापन, रेंट, टीवी शो केबीसी और अपने बिजनेस कर कई अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाते हैं. वहीं, बिग बी ने रियल स्टेट में भी काफी इनवेस्ट किया है और कई प्रोपर्टीज खरीदी हैं. इस बीच अब खबर आ रही हैं कि अमिताभ बच्चन ने अपना आलीशान डुप्लेक्स अपार्टमेंट बेच दिया है. चलिए जानते हैं उन्हें इससे कितना ज्यादा मुनाफा हुआ है.

अमिताभ बच्चन ने बेचा ये अपार्टमेंट

Advertisment

अमिताभ बच्चन ने मुंबई के ओशिवारा में बना अपना डुप्लेक्स अपार्टमेंट बेचा है. एक रिपोर्ट के मुताबकि बिग बी ने इस प्रोपर्टी को साल 2021 में  लगभग 31 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस  अपार्टमेंट का क्षेत्रफल लगभग 529.94 वर्ग मीटर और कार्पेट एरिया लगभग 5,185.62 वर्ग मीटर है. इसमें एक बड़ी छट है और 6 कार पार्किंग की जगह भी है. बिग बी के इस अपार्टमेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन रेंट पर रहती थी और 10 लाख रुपये महीना किराया देती थी.

चार सालों में कितनी बढ़ी कीमत

वहीं, अब चार सालों में स प्रॉपर्टी की कीमत  168 फीसदी बढ़ गई है.  31 करोड़ रुपये खरीदे अपार्टमेंट को बिग बी ने अब  83 करोड़ रुपये में बेच दिया है. इसका सौदा जनवरी 2025 की शुरुआत में हुआ था, जिसमें 4.98 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस लगी थी. कुल मिलाकर देखा जाए तो अमितभ बच्चन को इस प्रोपर्टी से लगभग  52 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: विवियन डीसेना की हार से तिलमिलाई पत्नी नूरन, एक्टर पर निकाला गुस्सा, Video वायरल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan latest news in Hindi amitabh bachchan property
Advertisment