New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/21/2TbVudG2wGRMk3ljMxgR.jpg)
Bigg Boss 18
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन को उसका विनर मिल गया है. रविवार देर रात सलमान खान ने करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) को चमचमाती ट्रॉफी दी. वहीं, बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना (Vivian Dsena) रनर-अप रहे. एक्टर की हार के बाद उनकी पत्नी नूरन ऐली (Nouran Aly) को काफी गुस्से में देखा गया. शो खत्म होने के बाद दोनों को जब स्पॉट किए जाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट अनाउंसमेंट के बाद जब विवियन डीसने अपनी पत्नी के साथ बाहर निकले तो उनके वीडियो ने लोगों का ध्यान खींच लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में एक्टर अपनी पत्नी नूरन अली (Nouran Aly) के साथ बाहर घूमते नजर आए. इस दौरान नुरन परेशान दिखीं और अजीब मुंह बनाती नजर आई. मानों ऐसा लग रहा था कि वो रिजल्ट से खुश नहीं थीं और चिढ़ रही हैं और परेशानी उनकी चेहरे पर दिख रही थी. वहीं, नूरन को परेशान देख विवियन के फैंस का कहना है कि उनके लिए विवियन ही असली विनर हैं.
बता दें, विवियन डीसेना जब बिग बॉस (Bigg Boss 18) के घर में थे तो उनकी पत्नी दो बार उन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंची थी. सबसे पहले कन्फेशन रूम के जरिए दोनों की बात हई ती और नूरन ने करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह से दूर रहने की सलाह दी थी. वहीं, दूसरी बात नूरन फैमिली वीक में घर पहुंची थी और एक दिन रुकी थी,, उनके साथ एक्टर की बेटी भी आई थी.
ये भी पढ़ें- तीसरा 'हनीमून' कहां मनाएंगे करणवीर मेहरा? सलमान खान ने सरेआम स्टेज पर किया खुलासा