लाइव मौत: लेडी को डांस करते समय आया साइलेंट अटैक, नीचे ग‍िरी तो फ‍िर नहीं उठी

live death in stage: शादी में एक महि‍ला स्‍टेज पर डांस कर रही थी. करीब डेढ़ म‍िनट तक वह स्‍टेज पर डांस करती रहीं और फ‍िर अचानक से वह कटे पेड़ की तरह नीचे ग‍िर पड़ीं और फ‍िर उठ नहीं सकीं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
live death

लाइव मौत: लेडी को डांस करते समय आया साइलेंट अटैक, नीचे ग‍िरी तो फ‍िर नहीं उठी Photograph: (news Nation )

live death in stage: शादी में एक महि‍ला स्‍टेज पर डांस कर रही थी. करीब डेढ़ म‍िनट तक वह स्‍टेज पर डांस करती रहीं और फ‍िर अचानक से वह कटे पेड़ की तरह नीचे ग‍िर पड़ीं और फ‍िर उठ नहीं सकीं. इस मामले में हार्ट अटैक से मौत की आशंका सामने आ रही है. यह वाकया मध्‍य प्रदेश के व‍िद‍िशा ज‍िले का है. 

Advertisment

दरअसल,विदिशा के मगधम रिसॉर्ट में शादी के दौरान डांस करते हुए समय अचानक से एक महिला गिर गई. इसके बाद वह उठ ही नहीं सकी. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि लड़की का नाम परिणीता जैन है. यह इंदौर की रहने वाली हैं और विदिशा में अपनी कजन सिस्टर की शादी समारोह में शामिल होने आई थी. आशंका लगाई जा रही है हार्ट अटैक से मौत हुई है. वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि लेडी फुल पैशन से स्‍टेज पर डांस कर रही है और कहीं से भी नहीं लग रहा क‍ि उसे कोई द‍िक्‍कत आ रही है.

पहले भी आ चुके हैं ऐसे ही मामले 

बता दें क‍ि बीते कुछ द‍िनों में चलते-फिरते अचानक से हार्ट अटैक की वजह से बड़ी संख्या में मौत के मामले में सामने आए हैं. नाचते-नाचते अचानक गिरना, फिर मौत आ जाना काफी चिंता का विषय बन गया. अब विदिशा के मगधम रिसॉर्ट में एक शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. शादी में महिला संगीत में नाचते-नाचते अचानक से एक महिला गिरी और बेहोश हो गई. पहले तो लोगों को कुछ समय नहीं आया, जब कुछ देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो तुरंत वहां पर मौजूद लोग अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: CM Atishi Resign: आतिशी ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, उपराज्यपाल ने भंग की दिल्ली विधानसभा

ये भी पढ़ें:Gaza Ceasefire: 'हमास को तुरंत रिहा करने होंगे सभी बंधक', अमेरिका ने आतंकी संगठन को दी चेतावनी

ये भी पढ़ें:Delhi Election में AAP के सारे समीकरणों को भेद कर ऐसे बनी BJP सरताज, Exclusive Analysis

Viral News MP News Latest MP News Hindi MP News in Hindi LIVE Vidisha MP News
      
Advertisment