CM Atishi Resign: आतिशी ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, उपराज्यपाल ने भंग की दिल्ली विधानसभा

CM Atishi Resign: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने उपराज्यपाल विनय सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उसके बाद राज्यपाल ने विधानसभा को भंग कर दिया.

CM Atishi Resign: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने उपराज्यपाल विनय सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उसके बाद राज्यपाल ने विधानसभा को भंग कर दिया.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
CM Atishi Resign Feb 9

आतिशी ने दिया सीएम पद से इस्तीफा Photograph: (ANI)

CM Atishi Resign: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आतिशी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने दिल्ली विधानसभा को भंग कर दिया. इस संबंध में उपराज्यपाल ने अधिसूचना भी जारी कर दी. इससे पहले आतिशी सुबह करीब 11 बजे राज निवास पहुंचीं. जहां पहले उन्होंने उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मुलाकात की उसके बाद उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद उपराज्यपाल ने दिल्ली विधानसभा को भंग करने की अधिसूचना जारी कर दी.

Advertisment

बता दें कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. पार्टी सिर्फ 22 सीटें जीत सकी, जबकि बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी की है. हालांकि बीजेपी की ओर से अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का एलान नहीं किया गया है.

कालकाजी से चुनाव जीतीं आतिशी

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था. जिसके नतीजे शनिवार (8 फरवरी) को आए. इस बार आम आदमी पार्टी के कई प्रमुख चेहरे चुनाव हार गए. जिनमें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज का नाम शामिल है. सत्ता विरोधी लहर के बावजूद सीएम आतिशी ने इस चुनाव में जीत दर्ज की है. उन्होंने कालकाजी सीट से जीत दर्ज की और बीजेपी के अपने प्रतिद्वंदी रमेश बिधूड़ी को 3500 से ज्यादा वोटों से हरा दिया.

केजरीवाल नई दिल्ली से तो सिसोदिया जंगपुरा से लड़े थे चुनाव

बता दें कि इस बार मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज की बजाय जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया था. लेकिन वह चुनाव हार गए. जबकि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हर चुनाव की तहत इस बार भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे. लेकिन इस बार बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने उन्हें हरा दिया. जबकि सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी थे.

आप के तीन मंत्रियों ने दर्ज की जीत

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी 70 में से सिर्फ 22 सीटें जीतने में ही कामयाब रही. हालांकि 2020 में हुए चुनाव में पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार बीजेपी ने 48 सीटें जीती है और 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के तीन मंत्री चुनाव जीतने में सफल रहे. इनमें आप सरकार में मंत्री रहे गोपाल राय, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन नाम शामिल है. गोपाल राय ने बाबरपुर सीट से चुनाव जीता है. वह 18,994 वोट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. जबकि मुकेश अहलावत ने सुल्तानपुर माजरा से 17,126 वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं इमरान हुसैन ने बल्लीमारान से 29,823 वोटों से चुनाव जीता है.

Atishi LG vinai saxena Delhi election result Delhi assembly Election Delhi Election Results AAP Atishi Delhi CM Atishi Delhi Election Results 2025 Delhi Election Result 2025
      
Advertisment