Guna Suicide Case: मध्य प्रदेश के गुना जिले में इंजीनियरिंग कर रहे सेकंड ईयर के एक छात्र ने हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह उसका शव बरामद किया गया. साथ ही छात्र के लैपटॉप से एक सुसाइड नोट भी मिला. पूरा मामला राघौगढ़ स्थित जेपी यूनिवर्सिटी का है. मृतक की पहचान वैभव वर्मा पुत्र मनोज वर्मा निवासी कानपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो कि कम्प्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष का छात्र था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला सुबह 5 बजे का है. छात्र ने जैसे ही छलांग लगाई तो हॉस्टल परिसर में हड़कंप मच गया. मौके पर अन्य छात्र और स्टाफ इकट्ठा हो गया और तुरंत पुलिस को इसके बारे में सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं छात्र के माता-पिता को भी सूचित कर दिया.
यह भी पढ़ें: Rewa Suicide Case: इंस्टाग्राम पर पति ने लाइव आकर की खुदकुशी, पत्नी और सास देखती रह गईं मौत का तमाशा
लैपटॉप में मिला सुसाइड नोट
तफ्तीश के दौरान छात्र के लैपटॉप से सुसाइड नोट बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि इसमें लिखा हुआ था कि वह डिप्रेशन में था. वहीं उसके साथ ऑनलाइन 30 हजार का लेनदेन का फ्रॉड हुआ. इसी से वह अवसाद में आ गया था. फिलहाल, पुलिस इस मामले को लेकर आगे की जांच में जुट गई है. साथ ही छात्र के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Bhopal Suicide Case: 'मैने तुम्हारी मदद की, लेकिन तुम', बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान; मौके से सुसाइड नोट बरामद
पुलिस के हाथ लगा सुराग
मृतक वैभव उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला था और यूनिवर्सिटी कैंपस के हॉस्टल में रहता था. उसकी मां ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस जांच में पता चला है कि वैभव के अकाउंट से 25 हजार का ट्रांजेक्शन हुआ था. अब यह पता लगाया जा रहा है कि यह रकम किसे भेजी गई और इसका आत्महत्या से कोई संबंध है या नहीं. राघौगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: MP News: सतना में सामने आया प्रशासन का अमानवीय चेहरा, देखकर फूटा लोगों का गुस्सा
यह भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश में 9 साल बाद होंगे प्रमोशन, इंतजार में एक लाख कर्मी हो चुके हैं रिटायर