Rewa Suicide Case: इंस्टाग्राम पर पति ने लाइव आकर की खुदकुशी, पत्नी और सास देखती रह गईं मौत का तमाशा

MP News: रीवा जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने सोशल मीडिया एप्लीकेशन इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगा ली. इस दौरान पत्नी और सास मौत का तमाशा लाइव देखती रह गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Rewa live Suicide Case

Rewa live Suicide Case Photograph: (Social)

Rewa Suicide Case: कभी अतुल सुभाष तो कभी टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा और न जानें कितने ऐसे मामले हैं, जहां पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर पतियों ने मौत का रास्ता चुना. ताजा मामला मध्य प्रदेश के रीवा से सामने आया है, जहां एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर खुदकुशी कर ली. हैरानी की बात तो ये है कि इस दौरान उसकी मौत का तमाशा उसकी पत्नी और सास पूरे 44 मिनट तक देखती रही. इस घटना का जिक्र दोनों ने किसी से भी नहीं  किया. हालांकि, बाद में पुलिस ने पत्नी और उसकी मां को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू दी है.

Advertisment

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान शिव प्रकाश त्रिपाठी के रूप में हुई है. उनकी दो साल पहले प्रिया शर्मा से शादी हुई थी. शुरुआती दिनों में तो दोनों के बीच अच्छे संबंध रहे, लेकिन कुछ महीनों बाद प्रिया किसी और से छिप-छिपकर बातें करने लगी. यह बात शिव प्रकाश को भी मालूम चली, बावजूद इसके उसने इस बारे में किसी से जिक्र नहीं और अपनी शादी बचाने की कोशिश में लगा रहा.

इसलिए चुना मौत का रास्ता

बताया जा रहा है कि शिव प्रकाश का बीच में एक्सीडेंट हो गया और वह बैसाखियों के सहारे चलने लगा. इस दौरान प्रिया अपने नवजात बच्चे को लेकर मायके चली गई. शिव प्रकाश उसे मनाने के लिए कई बार ससुराल गया, लेकिन प्रिया ने उसके साथ मारपीट की और लौटने से मना कर दिया. घटना वाले दिन शिव प्रकाश अपनी पत्नी को समझाने के लिए ससुराल गया था. लेकिन वहां भी उसकी बेइज्जती और मारपीट हुई. इसी बात से आहत होकर वह अपने घर लौट आया और बिना किसी से बात किए कमरे में चला गया.

लाइव सुसाइड देखती रह गईं पत्नी और सास 

इसके बाद युवक ने अपना इंस्टाग्राम लाइव शुरू किया और फांसी लगा ली. दूसरी ओर पत्नी प्रिया 44 मिनट तक ये नजारा देखती रही, लेकिन किसी को नहीं बताया. जब परिवार के लोगों को यह पता लगा तो घटना का वीडियो देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि पुलिस जांच में पत्नी के अवैध संबंधों के सुराग भी मिले हैं. सुसाइड के पीछे पत्नी की बेवफाई और घरेलू कलह को मुख्य कारण माना जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने प्रिया और उसकी मां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

 

rewa crime news Rewa News state news MP News in Hindi madhya-pradesh state News in Hindi
      
Advertisment