Bhopal Suicide Case: 'मैने तुम्हारी मदद की, लेकिन तुम', बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान; मौके से सुसाइड नोट बरामद

Bhopal News: भोपाल से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. परिजनों का कहना है कि छात्र ने अपने दोस्त को पैसे उधार दिये थे.

Bhopal News: भोपाल से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. परिजनों का कहना है कि छात्र ने अपने दोस्त को पैसे उधार दिये थे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bhopal Suicide Case (1)

Bhopal Suicide Case(Representative Image) (1) Photograph: (Social)

Bhopal Suicide Case:  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बी-टेक फर्स्ट ईयर के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. रिपोर्ट के अनुसार दोस्त ने उधार लिया पैसा वापस नहीं लौटाया तो उसने इसी बात से आहत होकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने मृतक के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

Advertisment

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार ये घटना शहर के टीटी नगर थाना इलाके की है. पुलिस के अनुसार मृतक छात्र रीवा का रहने वाला है, जिसका नाम सत्यम द्विवेदी है. वह भोपाल में किराए के कमरे रहकर बी-टेक का पढ़ाई कर रहा था. उसने अपने दोस्त को उधार पैसे दिए थे. लेकिन दोस्त ने जब पैसे नहीं लौटाए तो उसने आहत होकर किराए के कमरे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें: Bhopal News: फंदे पर लटका मिला बुजुर्ग डॉक्टर का शव, बेटी ने खाया जहर, मौके से सुसाइड नोट बरामद

सुसाइड नोट में लिखा

इधर, तफ्तीश के दौरान पुलिस को कमरे से सुसाइड बरामद हुआ, जिसमें मृतक ने लिखा- 'मेरे परिवार को पैसा लौटा दो. तुमने कहा था बुधवार तक दे दोगे, लेकिन नहीं दिए. मैंने तुम्हारी मदद की है, तुम्हारे मामा ने भी वादा किया था कि जल्द पैसा लौटा दोगे. अब तुम क्यों नहीं लौटा रहे हो'.

यह भी पढ़ें: MP News: चंबल के बीहड़ों में लहलहाएगी फसल, मोहन सरकार ने उठाया खास कदम

मृतक के बड़े भाई का आया बयान

पुलिस पूछताछ में मृतक के बड़े भाई शिवम द्विवेदी ने बताया कि गांव के ही रहने वाले आदर्श द्विवेदी की सत्यम से दोस्ती थी. आदर्श हमारा दूर का रिश्तेदार भी है. उसने करीब 6 महीने पहले परेशानी का बताकर सत्यम से 80 हजार रुपए मांगे थे. दोस्त को परेशानी में देख सत्यम ने पिता से पूछे बिना उसे पैसे दे डाले. लेकिन, आदर्श ने बाद में पैसे लौटाने से साफ इंकार कर दिया था, जिसके चलते पिता सत्यम से नाराज हो गए थे.

यह भी पढ़ें: MP News: दमोह में गरीब महिलाएं कर रही हैं घर बैठे कमाई, 'पीएम विश्वकर्मा योजना’ का उठा रहीं लाभ

यह भी पढ़ें: Mp News: पोते की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर सके दादा, जलती चिता में कूदकर दी जान

MP News MP News in Hindi madhya-pradesh Bhopal News in hindi state news Bhopal Suicide Case state News in Hindi
      
Advertisment