/newsnation/media/media_files/2025/02/28/HDFlmyGAAvlXMKB0AB9n.jpg)
demo pic Photograph: (social)
ये है पूरा मामला
पुलिस अधिकारी के अनुसार, पूरा मामला तेजाजी नगर थाना इलाके का है. यहां देर रात बायपास रोड पर वाहन चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान एक टीवीएस बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक गाड़ी भगाने की कोशिश करने लगे. पुलिसकर्मियों ने तुरंत उनका पीछा किया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 200 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई.
ये है पकड़े गये आरोपियों की पहचान
सभी पकड़े गए आरोपियों की पहचान विजय पाटीदार (निवासी खजूरिया सारंग, जिला मंदसौर) और शाहनवाज शेख (निवासी आजाद नगर, इंदौर) के रूप में हुई है. पुलिस को पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह ड्रग्स किसी अन्य व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पहले से ही ड्रग्स तस्करी के धंधे में सक्रिय हैं और इनके खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल, दोनों को गिरफ्तार कर आगे और पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे नेटवर्क के बारे में पता लग सके.
यह भी पढ़ें:Prayagraj News: 20 दिन बाद फिर से खुला प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन, शुरू हुआ ट्रेनों का संचालन