/newsnation/media/media_files/2025/03/03/bHhP0t7YwaE8mT7MrKPK.jpg)
Indore Drug MP Police (Demo pic) Photograph: (Social)
Indore Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले खाकी को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पुलिस कांस्टेबल पर ड्रग तस्करों के साथ मिलीभगत का आरोप है. पूरा मामला आजाद नगर थाने का है, जहां तैनात पुलिस कांस्टेबल लखन गुप्ता को ड्रग तस्करों के साथ मिलीभगत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही उसपर अवैध धन के लेन-देन और ड्रग गिरोहों को संरक्षण देने का इल्जाम भी लगा है.
यह भी पढ़ें: Indore Crime News: इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़े 2 तस्कर, दो करोड़ की एमडी ड्रग्स खपाने का था प्लान, गिरफ्तार
ये है पूरा मामला
इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि कांस्टेबल लखन गुप्ता नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में समन और वारंट तामील करने का जिम्मेदार था. लेकिन वह जानबूझकर इस प्रक्रिया में देरी करता था. सिंह ने आगे कहा, 'लंबे समय से गुप्ता पर नजर रखी जा रही थी. जांच के दौरान पता चला कि वह पैसे लेकर ड्रग गिरोहों के साथ मिलीभगत करता था और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को टालता रहता था.'
यह भी पढ़ें: Indore Murder Case: इंदौर में इंस्पेक्टर की हत्या के मामले का पर्दाफाश, पकड़ा गया हत्यारा
खाकी पर उठ रहे सवाल
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी गुप्ता को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने कहा, 'जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर उसे सरकारी सेवा से बर्खास्त किया जाएगा.' अब यह मामला पुलिस महकमे की साख पर सवाल खड़े कर रहा है, क्योंकि एक कांस्टेबल का ड्रग तस्करों से जुड़ाव विभाग के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गया है.
यह भी पढ़ें: Indore में एक्शन मोड में कलेक्टर, 50 से ज्यादा दुकानों पर चलाया बुलडोजर
बता दें कि ये कार्रवाई सिर्फ इस वजह से हुई, क्योंकि आजाद नगर क्षेत्र में ड्रग तस्करी के कई मामले सामने आने के बाद पुलिस ने अपनी निगरानी बढ़ाई थी. उसके खिलाफ पुख्ता साक्ष्यों को जुटाने के बाद यह एक्शन लिया गया. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि गुप्ता किन-किन ड्रग गिरोहों के संपर्क में था और कितने समय से ये कार्य कर रहा था.
यह भी पढ़ें: Indore: चलती Thar के बोनट पर बैठकर बना रहे थे रील, ब्रेक लगे तो धड़ाधड़ गिरे नीचे...