/newsnation/media/media_files/2025/01/20/TpMgTS75F9zUw4aNh88H.png)
Indore: चलती Thar के बोनट पर बैठकर बना रहे थे रील, ब्रेक लगे तो धड़ाधड़ गिरे नीचे... Photograph: (social media)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है जिसमें एक महिंद्रा की थार गाड़ी के बोनट पर बैठकर कुछ रईसजादे रील बना रहे थे कि तभी गाड़ी में अचानक ब्रेक लगता है. ब्रेक लगते ही बोनट पर बैठे तीनों लड़के धड़ाधड़ नीचे सड़क पर गिरने लगे. यह वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का बताया जा रहा है.
दरअसल, रील बनाने की सनक में कुछ युवाओं की जान जाते-जाते बची. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गाड़ियों के काफिले के साथ कुछ युवा रील बना रहे हैं. युवाओं को जोश इतना था कि वह थार गाड़ी के बोनट पर बैठे थे और थार भी स्पीड से निकल रही थी. इतने में अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है और फिर जो हुआ, वह रोंगटे खड़े देने वाला था.
ये भी पढ़ें: Kanker: भालू के हमले का सामने आया वीडियो, रोंगटे खड़े कर देगी यह घटना
लहराती हुई चल रही थी गाड़ी
वीडियो में दिख रहा है कि एक थार लहराते हुए चल रही है और उसके बोनट पर तीन स्टूडेंट, एक ही ड्रेस पहनकर बैठे हुए थे. लहराते हुई थार में ब्रेक लगे तो तीनों लड़के एक के बाद एक नीचे गिरने लगे. वह तो गनीमत थी कि उनमें से कोई भी गाड़ी के पहियों के नीचे नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. गाड़ी रुकने के बाद तीनों लड़के खड़े हो गए और थार में बैठे अन्य दोस्त हंस रहे थे. उसके पीछे भी कई गाड़ियां आ रही थी जिनमें और भी लड़के बैठे हुए थे.
Indore: चलती Thar के बोनट पर बैठकर बना रहे थे रील, ब्रेक लगे तो धड़ाधड़ गिरे नीचे... #thar#viralpic.twitter.com/YRWbvkOpd9
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 20, 2025
भोपाल में हुआ था बड़ा हादसा
इससे पहले रील बनाने की सनक में भोपाल में कुछ दिन पहले बड़ा हादसा हुआ था. कार चलाते समय 3 दोस्तों को रील बनाना भारी पड़ गया था. बताया जा रहा है कि जो युवक गाड़ी चला रहा था, वह स्नैपचैट का इस्तेमाल कर रील बना रहा था. तभी कार अचानक से नहर में गिर गई. मौके पर 2 दोस्तों की मौत हो गई वहीं 1 घायल हो गया था.
ये भी पढ़ें: Viral Baba: महाकुंभ 2025 में वायरल हो रहे 'स्कॉर्पियो' से लेकर 'IIT' वाले बाबा, खासियत जानकर रह जाएंगे दंग