Indore Murder Case: इंदौर में इंस्पेक्टर की हत्या के मामले का पर्दाफाश, पकड़ा गया हत्यारा

Indore Murder Case: इंदौर में एक विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के इंस्पेक्टर की हत्या के मामले का पर्दाफाश हो गया है. यहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पूछताछ जो वजह सामने आई, वो ये है...

Indore Murder Case: इंदौर में एक विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के इंस्पेक्टर की हत्या के मामले का पर्दाफाश हो गया है. यहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पूछताछ जो वजह सामने आई, वो ये है...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Indore Murder Case

Indore Murder Case Photograph: (social)

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने इंस्पेक्टर की हत्या मामले की मर्जर मिस्ट्री सुलझा ली है. रिपोर्ट के अनुसार एक रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है. हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस की टीम ने करीब 800 रिक्शा चालकों से पूछताछ और 500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे. तब जाकर अंत में आरोपी पुलिस के हाथ लगा. बता दें कि बीते दिनों खजराना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाईपास रोड के पास मध्य प्रदेश पुलिस के विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के इंस्पेक्टर प्रभात नारायण चतुर्वेदी का शव मिला था.

इसलिए ले ली इंस्पेक्टर की जान

Advertisment

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिनय विश्वकर्मा ने मीडिया को बताया था कि प्रभु नारायण राज्य पुलिस के एसएएफ में इंस्पेक्टर थे. उन्हें शराब पीने की आदत थी और वे ड्यूटी से अनुपस्थित रहते थे. विश्वकर्मी ने कहा, "संदेह है कि उनका किसी अज्ञात व्यक्ति से झगड़ा हुआ था, जिसके कारण अचानक उकसावे के कारण उनकी हत्या कर दी गई."  

बाइपास पर बरामद हुआ था शव

पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि इंस्पेक्टर मां की मौत की सूचना पाकर पन्ना जाने के लिए घर से निकले थे. वो बाईपास पर पन्ना जाने वाली बस में बैठने जा रहे थे कि रास्ते में उनका रिक्शा चालक ने विवाद हो गया. इसके बाद उसने पत्थर से कुचल कर इंस्पेक्टर की हत्या कर दी और शव को फेंककर फरार हो गया.

इधर, पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सैकड़ों रिक्शा चालक और सैकड़ों फुटेज खंगाले, तब जाकर नशेड़ी रिक्शा चालक देवेंद्र को गिरफ्तार किया गया, जो कि परदेशीपुरा का रहने वाला है. फिलहाल, पुलिस ने कातिल के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जरूर पढ़ें:कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बड़ा झटका, कोर्ट ने रेप केस में खारिज की अग्रिम जमानत याचिका, जानिए पूरा मामला

जरूर पढ़ें: Ashok Dhodi Missing Case: शिंदे गुट नेता अशोक ढोडी का अता-पता नहीं, 9 दिन से हैं लापता, अब ड्रोन से सर्च ऑपरेशन

MP News MP News in Hindi madhya-pradesh Indore News Indore News in hindi Indore crime news state news state News in Hindi
Advertisment