/newsnation/media/media_files/2025/09/23/indore-building-collapsed-2-killed-many-injured-news-in-hindi-2025-09-23-07-03-31.png)
MP News
MP News: मध्यप्रदेश में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया है. भारी बारिश के बाद तीन मंजिला एक इमारत ढह गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. 12 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों का इलाज जारी है. हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया. उन्होंने वहां रेस्क्यू अभियान शुरू किया, जो करीब पांच घंटे तक चला. घटना देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की है.
एनडीआरएफ ने पांच घंटे की जद्दोजहद के बाद सभी को बाहर निकाला. महाराजा यशवंतराव अस्पताल में सभी 12 घायलों को भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. प्रशासन राहत कार्यों की निगरानी कर रहा है.
मध्यप्रदेश की ये खबर भी पढ़ें- MP News: अब होटलों में लिखना पड़ेगा मालिक का नाम, लाल और हरा निशान भी होगा जरूरी, सरकार जल्द जारी कर सकती है नियम
प्रशासन नींव की जांच करेगा- कलेक्टर
इंदौर के जवाहर मार्ग स्थित रानीपुर इलाके में हुए हादसे के बारे में कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान हो गई है. एक मृतक का नाम अलीफा और दूसरे का नाम फहीम. कलेक्टर वर्मा ने बताया कि बिल्डिंग का अगला हिस्सा हाल में बनाया गया था. पिछला हिस्सा पुराना ही था. पुलिस-प्रशासन मिलकर बिल्डिंग की नींव की जांच करेगा.
#WATCH | Madhya Pradesh | Rescue operations underway as a house collapses behind Premsukh Talkies on Jawahar Marg in Indore. Ten people have been rescued so far. They have been shifted to the hospital and are undergoing treatment. https://t.co/Dj4q6MCxHNpic.twitter.com/cRAIJ596R2
— ANI (@ANI) September 22, 2025
मध्यप्रदेश की ये खबर भी पढ़ें- MP Crime: 13 साल के बच्चे ने इंदौर में किया सुसाइड, एक दिन पहले ही मनाया था बर्थडे; फांसी लगाने की वजह बचकानी
मेयर ने कहा- जांच के आदेश दे दिए हैं
मामले में मेयर भार्गव ने बताया कि इमारत का एक हिस्सा बगल की बिल्डिंग पर भी गिरा था. हालांकि, समय रहते ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. घायलों की हर संभव मदद की जा रही है.
पहले से जर्जर थी बिल्डिंग
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बिल्डिंग पहले से जर्जर हालत में थी. उसमें पहले से दरारें थीं. लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि इतना बड़ा हादसा हो सकता था.
मध्यप्रदेश की ये खबर भी पढ़ें- MP News: इंदौर में दशहरे पर रावण नहीं, सोनम-मुस्कान सहित इन 11 महिलाओं का जलेगा पुतला
मेयर, कमिश्नर और कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे
हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू और पुलिस बल के साथ-साथ इंदौर मेयर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर शिवम वर्मा और कमिश्नर संतोष सिंह भी मौके पर पहुंच गए.
मध्यप्रदेश की ये खबर भी पढ़ें- Indore Couple: सोनम से पांच साल छोटा है राज कुशवाहा, ऐसे एक-दूसरे से दोनों को प्यार हुआ; जानें दोनों की पूरी कहानी