MP Crime: 13 साल के बच्चे ने इंदौर में किया सुसाइड, एक दिन पहले ही मनाया था बर्थडे; फांसी लगाने की वजह बचकानी

MP Crime: इंदौर के एक 13 साल के लड़के ने सुसाइड कर लिया है. एक दिन पहले ही बच्चे का जन्मदिन था. आखिर बर्थडे के एक दिन बाद आखिर क्यों बच्चे ने सुसाइड किया. आइये जानते हैं.

MP Crime: इंदौर के एक 13 साल के लड़के ने सुसाइड कर लिया है. एक दिन पहले ही बच्चे का जन्मदिन था. आखिर बर्थडे के एक दिन बाद आखिर क्यों बच्चे ने सुसाइड किया. आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Indore 13 years old Student suicide Celebrated birthday one day before

File Photo (AI)

बच्चों में फोन और गेम्स की लत इस कदर बढ़ गई है कि वे अपनी जान देने में भी एक मिनट नहीं लगाते हैं. परिजनों के लिए ये एक गंभीर मामला है. मध्यप्रदेश से अभी एक मामला सामने आया है, जहां एक 13 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. खास बात है कि एक दिन पहले ही बच्चे का जन्मदिन था. बच्चे ने सुसाइड क्यों किया, इस वजह ने तो सबको चौंका कर रख दिया है. मामला मध्यप्रदेश के इंदौर का है. 

Advertisment

अब जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, बच्चा फोन में फ्री फायर नाम का एक गेम खेलता था. गेम में उसकी मां का डेबिट कार्ड लिंक था. गेम के लिए उसने मम्मी के अकाउंट से 2800 रुपये की पेमेंट कर दी. बावजूद इसके वह गेम में हार गया. अब उसे परिजनों का डर सताने लगा, जिस वजह से उसने सुसाइड करना ही आसान समझा. 

भाई ने फांसी पर लटकते देखा 

मामला एमआईजी थाना क्षेत्र के अनुराग नगर का है. यहां रहने वाले एक 13 साल के बच्चे ने अपने जन्मदिन के दूसरे दिन ही अपने फांसी लगा ली. बच्चे के बड़े भाई ने जब उसे लटका देखा तो तुरंत मां को बुलाया. परिवार वाले तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने बच्चे को नीचे उतारा और अस्पताल लेकर गए. हालांकि, तब तक बहुत लेट हो गया था. डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

ऑटोपार्ट्स का बिजनेस करते थे पापा

मृतक के एक परिजन ने बताया कि वह बच्चा अधिकांश वक्त फ्री फायर गेम खेलने में बिताता था. मां के बैंक अकाउंट से उसने गेम को लिंक कर रखा था. मां के अकाउंट से 2800 रुपये डेबिट हो गए थे. बच्चे ने मां को बताया था और कहा था कि उसके पिता उसे डांटेंगे. इसी डर की वजह से बच्चे ने सुसाइड कर लिया. मृतक के पिता का ऑटोपार्ट्स का बिजनेस है. 

मां ने समझाया लेकिन फिर भी कर लिया सुसाइड

एमआईजी थाने के अधिकारी राजेश जैन ने बताया कि बच्चा आठवीं क्लास में पढ़ाई करता था. ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते वह कुछ रुपये हार गया. मां ने कहा कि बेटा इतना गेम्स क्यों खेलते हो, पैसे लगाते हो, हार जाते हो. पढ़ाई करो न. बेटे को समझाने के बाद मां अपने काम में लग गई और बच्चे ने मौका मिलते ही फांसी लगा ली. 

 

 

mp crime suicide MP Crime news
      
Advertisment