MP News: ‘इस पटवारी को तुरंत सस्पेंड करो, ये नौकरी में नहीं रहेगा’, एक्शन मोड में दिखे दतिया कलेक्टर

MP News: दतिया कलेक्टर बुधवार को एक्शन मोड में दिखाई दिए. उन्होंने पटवारी को सस्पेंड कर दिया. साथ ही उन्होंने एक सीनियर वेटनरी डॉक्टर को भी नोटिस दे दिया है.

MP News: दतिया कलेक्टर बुधवार को एक्शन मोड में दिखाई दिए. उन्होंने पटवारी को सस्पेंड कर दिया. साथ ही उन्होंने एक सीनियर वेटनरी डॉक्टर को भी नोटिस दे दिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Datiya Collector Swapnil Wankhade

Swapnil Wankhade, Datia Collector

MP News: दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने पटवारी को जमकर फटकार लगाई. पटवारी के खिलाफ जनसुनवाई में शिकायत मिली थी. कलेक्टर ने उन्हें तुरंत सस्पेंड करने के आदेश दिए और कहा कि नए पटवारी नेताओं के लिए बल्कि जनता के लिए काम करने वाला होना चाहिए. इसके साथ ही कलेक्टर ने एक वरिष्ठ वेटनरी डॉक्टर को भी नोटिस दिया है. डॉक्टर पर गौशाला निरीक्षण में अनियमितता का आरोप है.

Advertisment

MP News: अब जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, बुधवार को कलेक्टर दतिया के बसई पहुंचे थे. यहां उन्होंने जनसुनवाई की. जनसुनवाई के दौरान, ग्रामीणों ने पटवारी शैलेंद्र वर्मा की शिकायत की. उन्होंने कहा कि पटवारी नेताओं के दबाव में काम करते हैं. पटवारी ने कलेक्टर को एक सार्वजनिक नाली को लेकर भी गलत जानकारी दी. कलेक्टर इस पर भड़क गए. उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों से बात की. उन्होंने कहा कि इसे अभी तुरंत सस्पेंड करो. ये नौकरी में नहीं रहेगा. अब जो नया पटवारी आएगा, वह अच्छा समझदार होगा. ऐसे पटवारी नहीं चाहिए, जो नेताओं के लिए काम करते हैं. मैंने अगर कुछ बोला है तो मेरे आदेश का पालन होना ही चाहिए.  

ये खबर भी पढ़ें- MP News: 5 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ाया नाग-नागिन का जोड़ा, एक महीने से फैली थी दहशत

पटवारी से कलेक्टर ने कहा कि पुलिसवाले अगर बोल रहे हैं, सब लोग बोल रहे हैं कि वहां नाली थी लेकिन तुम बोल रहे हो कि वहां नाली नहीं थी. हम नेताओं के लिए नहीं बल्कि जनता के लिए काम करते हैं. तुम्हें ये समझ नहीं आता, हम अब ऑर्डर जारी कर रहे हैं. कलेक्टर ने तुरंत पटवारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए और तहसीलदार से कहा कि नाली की समस्या को ठीक करवाओ.

ये खबर भी पढ़ें- MP: बदमाश से भिड़ा 60 साल का बूढ़ा, सीने पर लगी गोली फिर भी छीन लिया कट्टा, खून से सना पहुंचा थाने

MP News: वेटनरी डॉक्टर को शोकॉज नोटिस

ग्राम पंचायत कामद में संचालित गौशाला में अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने सीनियर पशु चिकित्सक डॉ. एमएम परिहार को शो कॉज नोटिस जारी किया. अधिकारी से तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है. कलेक्टर ने कहा कि जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी.  

ये खबर भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश के सागर में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, एक पायलट हुआ घायल

MP News
Advertisment