/newsnation/media/media_files/2025/12/15/naag-nagin-caught-in-mp-2025-12-15-13-29-48.jpg)
MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई क्षेत्र में नाग-नागिन के प्रेम की एक हैरान करने वाली और सच्ची घटना सामने आई है. जेल रोड स्थित एक आवासीय कॉलोनी के पीछे बने खेतों में बीते करीब एक महीने से कोबरा प्रजाति का नाग-नागिन का जोड़ा लगातार नजर आ रहा था. यह नजारा कभी लोगों के लिए उत्सुकता का विषय बनता, तो कभी डर और दहशत का कारण.
स्थानीय लोगों के अनुसार, ठंड के दिनों में नागिन खेत में धूप सेंकती दिखाई देती थी और कुछ ही देर में दूसरी ओर से काला नाग सरसराते हुए उसके पास पहुंच जाता था. दोनों घंटों तक साथ रहते और फिर एक साथ गायब हो जाते थे. कई बार दोनों अलग-अलग भी दिखते थे, लेकिन कुछ समय बाद फिर साथ नजर आने लगते. जहरीले सांपों की मौजूदगी के कारण आसपास रहने वाले लोग काफी सहमे हुए थे.
स्नेक कैचर ने ऐसे पकड़ा नाग-नागिन
बता दें कि लोगों ने पहले अपने स्तर पर सांपों को पकड़वाने की कोशिश की, लेकिन फुर्तीले नाग-नागिन किसी के हाथ नहीं आए. इसके बाद खुरई के लोगों ने सागर के प्रसिद्ध स्नेक कैचर अकील बाबा को इसकी सूचना दी. अकील बाबा ने मौके पर आने से पहले सांपों के वीडियो मंगवाए. वीडियो देखकर उन्होंने पुष्टि की कि यह करीब 5 से 6 फीट लंबे कोबरा प्रजाति के नाग-नागिन हैं.
रविवार (14 दिसंबर) सुबह अकील बाबा अपने बेटे असद खान के साथ खुरई पहुंचे. दोनों सर्पमित्रों ने खेत में बने बिल के पास सांपों के बाहर आने का इंतजार किया. जैसे ही नाग-नागिन बाहर निकले, रेस्क्यू शुरू किया गया. करीब एक घंटे की मेहनत के बाद नागिन को सुरक्षित पकड़ लिया गया, लेकिन नाग पास के एक घर के नीचे बने बिल में छिप गया.
करीब चार घंटे तक प्रयास करने के बाद भी नाग बाहर नहीं निकला. इसके बाद बिल में पानी डाला गया और बड़ी सावधानी से नाग को बाहर निकाला गया. इस दौरान असद खान ने काफी साहस दिखाते हुए नाग को फन से पकड़कर सुरक्षित बाहर निकाला.
रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
अकील बाबा ने बताया कि यह ब्लैक कोबरा प्रजाति का जोड़ा है, जो बेहद जहरीला होता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे सांप दिखें तो उनसे दूरी बनाएं और तुरंत विशेषज्ञों को सूचना दें. रेस्क्यू के बाद दोनों सांपों को एक साथ जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ें- सड़क पर दिखा विशालकाय ब्लैक कोबरा, देख लोगों ने कहा- "इतने बड़े भी होते हैं क्या"
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us