/newsnation/media/media_files/2025/12/10/trainee-plane-crashes-in-saugor-of-mp-2025-12-10-17-35-50.jpg)
Trainee Plane Crashes
MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित ढाना हवाई पट्टी पर एक ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया. हादसा उस वक्त हुआ, जब विमान रनवे पर उतर रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि विमान चार्म्स एविएशन का बताया जा रहा है. घटना बुधवार दोपहर करीब पौने दो बजे की है. हादस जब हुआ, उस वक्त जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के खई अधिकारी वहीं मौके पर ही मौजूद थे. पुलिस और प्रशासनिक अमला बुधवार सुबह रोड एक्सिडेंट में घायल हुए पुलिस जवानों को एयर एंबुलेंस से दिल्ली रवाना करने पहुंचे थे.
दो पायलट विमान में सावर
एयर एंबुलेंस के रवाना होने के बाद हवाई पट्टी में एक विमान ट्रैनी पायलट के कंट्रोल से निकल गया, जिस वजह से ये हादसा हो गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, पायलट घायल हो गया है और विमान भी क्षतिग्रस्त हुआ है. फ्लाइट में दो पायलट सवार थे.
हादसे के कारणों की जांच करेगी अकादमी
हादसा किस वजह से हुआ, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. चार्म्स एविएशन अकादमी और प्रशासन के अधिकारी हादसे से जुड़े कारणों की जांच कर रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us