MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक गर्म तेल की कड़ाही में गिरने से 2 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. बच्चा अपने परिवार के साथ चाचा के सगाई कार्यक्रम में आया था. मासूम का अस्पताल में इलाज भी चला, बावजूद इसके डॉक्टर उसे बचाने में असफल रहे.
ये है पूरा मामला
पूरा मामला भोपाल के निशातपुरा थाना इलाके के संस्कार गार्डन का है. पुलिस ने बताया कि 2 साल का अक्षत अपने परिवार के साथ चाचा की सगाई कार्यक्रम में आया था. कार्यक्रम के बाद अक्षत गार्डन में खेल रहा था और परिवार के लोग एक जगह बैठकर खाना खा रहे थे. तभी पिता ने अक्षत को ढूंढा तो वो नहीं मिला. इस बीच पिता की नजर कड़ाही के पास खेल रहे बेटे पर पड़ी और वो उसको पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक मासूम कड़ाही में खौलते हुए तेल में गिर पड़ा.
आनन-फानन में पहुंचे अस्पताल
इसके बाद परिजनों ने फौरन उसे कड़ाही से बाहर निकाला और आनन-फानन में अस्पताल ले गए. यहां पूरा एक दिन इलाज चला. बताया जा रहा है बच्चा 50 प्रतिशत तक झुलस गया था. ऐसी स्थिति में उसे बचाया न जा सका और मंगलवार रात उसकी मौत हो गई. इसके बाद अगले दिन यानी कि आज बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. ऐसे में जहां एक तरफ सगाई की खुशियां मनाई जा रही थीं, वहीं इस घटना की वजह से अब मातम पसर गया.
ये भी पढ़ें: Delhi election 2025: दिल्ली के दंगल में किस्मत आजमा रहे 699 कैंडिडेट, AAP के दिखे आक्रामक तेवर
सदमे में है परिवार
पुलिस के मुताबिक शिव नगर में रहने वाले राजेश साहू व्यापारी हैं. उनके दो बेटे हैं, एक बेटा अक्षांश साहू दो साल का है और दूसरा बेटा 7 साल का है. बीती 20 जनवरी को राजेश के परिवार में सगाई का कार्यक्रम संस्कार गार्डन में था. कार्यक्रम लगभग खत्म हो गया था और हलवाई भी चले गए थे. इस दौरान परिवार के सदस्य एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे तभी अक्षांश खेलते-खेलते गरम तेल की कढ़ाई में गिर गया. इसके बाद निजी अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया गया था, जहां एक दिन चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल परिवार के लोग सदमे में है इसलिए बयान दर्ज नहीं हो सके हैं.
यह भी पढ़ें: Indore: 'शादी से पहले करें एग्रीमेंट' लिखकर शख्स ने किया सुसाइड, तलाक के बाद भी पत्नी कर रही थी प्रताड़ित
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 : सोशल मीडिया पर छाने के लिए लोग कर रहे अजीबो गरीब काम, बाबाओं के इंटरव्यू हो रहे वायरल